टेक्‍नोलॉजी

LG W11, LG W31, LG W31+ स्‍मार्टफोन्‍स में हैं ये खास फीचर्स

LG ने भारत में अपनी नई W सीरीज़ के तहत लेटेस्ट बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। इन फोंस में LG W11, W31 और W31+ स्मार्टफोंस आदि शामिल हैं।

LG W11, LG W31, LG W31+ की भारत में कीमत

LG W11 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,490 रखी गई है। LG W31 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 10,990 मेन पेश किया गया है जबकि W31+ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत Rs 11,990 रखी गई है।

LG W31 और LG W31+ स्मार्टफोंस स्पेक्स के मामले में एक दूसरे के समान हैं केवल स्टोरेज में अंतर रखा गया है। तीनों फोंस मिडनाइट ब्लू कलर में आए हैं। नई W सीरीज़ नवम्बर की शुरुआत से ही भारत में उपलब्ध हो जाएगी।

LG W11 फीचर

LG W11 में 6.52 इंच की HD+ FullVision डिस्प्ले दी गई है और यह 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। LG W11 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और इसे LED फ्लैश, PDAF के साथ लाया गया है जबकि दूसरे कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है और यह एंडरोइड 10 पर काम करता है। डिवाइस को गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। LG W11 का मेजरमेंट 166.2×76.3×8.4mm है और इसे भी डेडिकेटेड असिस्टेंट बटन दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE ब्लुटूथ, WiFi, GPS, GLONASS, हैडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है।

LG W31/W31 Specifications

LG W31/W31 में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है और यह 2.0GHz ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। W31 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और W31+ को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। W31 और W31+ में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोन के फ्रंट पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 13MP का रियर कैमरा है और इसे LED फ्लैश, PDAF दिया गया है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह एंडरोइड 10 पर काम करता है और इसे गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लुटूथ, WiFi, GPS, GLONASS, हैडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।

Share:

Next Post

MP By-Election : वोटों की गिनती शुरू, कमल या कमलनाथ

Tue Nov 10 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती अब शुरू हो गई है। पहले बैलेट पेपर के ज़रिए जो वोट पड़े हैं, उनकी गिनती की जा रही है। बैलेट पेपर गिनने के बाद ईवीएम खोली जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं […]