विदेश

नॉर्थ कोरिया ने अब हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर दुनिया को चुनौती दे डाली है। एक दिन पहले मंगलवार को बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण (ballistic missile test) करने वाले इस देश ने अब हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण(hypersonic missile test) किया है। देश के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने पिछले दिनों रक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात(promotion of defense programs) कही थी।



उत्तर कोरिया(North Korea) ने मंगलवार को एक और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण(ballistic missile test) किया जिसे हाल ही में कुछ समय पहले दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल से ज्यादा सक्षम माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह से भी कम समय में नया परीक्षण किया है जो बताता है कि प्योंगयांग किस तेजी से उन्नत हथियार विकसित करने में जुटा है। दक्षिण कोरिया व जापान की सेनाओं ने इस परीक्षण की पुष्टि की।
दक्षिण कोरियाई साझा प्रमुखों के स्टाफ ने बताया, मौजूदा मिसाइल ने ध्वनि से 10 गुना अधिक रफ्तार से 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक 700 किमी (435 मील) की यात्रा की। जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, यह अत्यंत खेदजनक है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल दाग रहा है।
अमेरिका और उसके पांच सहयोगियों ने उत्तर कोरिया से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिबंधित परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को त्याग दे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्योंगयांग के मिसाइल प्रक्षेपणों समेत उसके निरंतर, अस्थिर करने वाले और गैर कानूनी कदमों का विरोध करने की भी अपील की।

Share:

Next Post

सत्या नडेला बोले- आज डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रही दुनिया, तकनीक से किफायती होगा कारोबार

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा कि महामारी (Pandemic) के बीच दुनिया डिजिटल परिवर्तन के दौर (The world is in an era of digital transformation) से गुजर रही है। विभिन्न स्तरों पर तकनीकी को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। बदल रहे इस दौर में तकनीकी […]