देश

देश के पांच राज्यों में एक भी मौत नहीं


नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई वहीं इनमें मणिपुर, नागालैंड, सिक्कीम, मिजोरम, अंडमान, निकोबार जैसे राज्य शामिल है। मणिपुर के 17 जिलों में कोरोना फैला लेकिन 1891 केसों में एक भी मौत नहीं है। नागालैंड के दस जिलों से से मिले 1 हजार में से 432 ठीक हो चुके है, वहीं सिक्कीम में 23 मई तक एक भी केस नहीं था अब वहां 275 मरीज हैं लेकिन सबकी हालत ठीक है। मिजोरम में 284 में से 167 ठीक हो चुके है, जबकि अंडमान निकोबार मेें 198 में से 145 मरीज ठीक हो चुके हैं इन सभी राज्यों में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत 10 राज्यों में सुधार की जरूरत
भारत के 10 राज्य ऐसे हैं जहां केस फैटलिटी रेट 1 से ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में मृत्यु दर सबसे ज्यादा 2.36 है तो कर्नाटक भी 2.08 के साथ दूसरे नंबर पर है। ज्यादा केस फैटलिटी रेट वाले राज्य वे हैं जहां केस अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र और दिल्ली में भी केस तो बढ़ रहे हैं, लेकिन मृत्युदर कम है।

Share:

Next Post

वैक्सीन ट्रायल के लिए चाहिए थे 100 लोग, एक हजार की लग गई लाइन

Mon Jul 20 , 2020
नई दिल्ली। एम्स में होने वाले कोविड-19 के एंटी वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने के लिए वॉलिंटियर्स की होड़ लग गई है। एम्स की एथिक्स कमेटी से ट्रायल को मिली मंजूरी के बाद अस्पताल ने वॉलिंटियर्स बनने की एक छोटी सी अपील की थी। इसके बाद अगले कुछ घंटों के अंदर एक हजार […]