बड़ी खबर

54.32 करोड़ लोगों के आधार कार्ड में से एक भी नहीं हुआ वोटर आईडी से लिंक


नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने 1 अगस्त से 12 दिसंबर (1st August to 12th December) के बीच पंजीकृत मतदाताओं से (From Registered Voters) एकत्र किए (Collected) 54.32 करोड़ (54.32 Crore) आधार कार्ड (Adhaar Card) में से एक भी (Not A Single One) मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) से अभी तक लिंक नहीं हुआ (Not Linked Yet) । चुनाव आयोग ने सूचना के अधिकार में यह जानकारी दी है।


संसद द्वारा चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 पारित किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को विशेष अभियान शुरू किया, जिसमें उसे वोटर आईडी से जोड़ने के लिए आधार संख्या एकत्र करने का अधिकार दिया गया था। 17 जून को कानून मंत्रालय ने 1 अप्रैल, 2023 को अंतिम तिथि के रूप में अधिसूचित किया था कि मतदाता फॉर्म 6-बी भरकर वोटर आईडी से जोड़ने के लिए अपना आधार जमा कर सकते हैं। पिछले हफ्ते, चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुल 95 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग आधों ने अपने आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा है।

आरटीआई के जवाब में यह भी बताया गया कि चुनाव आयोग ने 4 जुलाई को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया था कि 1 अगस्त से फॉर्म -6बी में मतदाताओं की आधार संख्या के संग्रह के लिए कार्यक्रम चलाया जाए। हालांकि, लिंकिंग अभी तक शुरू क्यों नहीं की गई, इस पर चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की।

इस बीच, शुक्रवार को लोकसभा में सांसद रितेश पांडे, प्रद्युत बोरदोलोई और सैयद इम्तियाज जलील के एक सवाल का जवाब देते हुए, कानून मंत्री किरण रिजिजू ने स्पष्ट किया कि आधार और वोटर आईडी को लिंक नहीं करने पर किसी मतदाता को सूची से नहीं हटाया जाएगा।

Share:

Next Post

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल

Mon Dec 19 , 2022
प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में (In Allahabad University) भड़की हिंसा में (In Violence) कई छात्र और पुलिसकर्मी (Many Students and Policemen) घायल हो गए (Injured) । विश्वविद्यालय में सोमवार को उस समय हिंसा भड़क गई, जब छात्रों ने सुरक्षा गार्ड और फिर पुलिस के साथ मारपीट की। परेशानी तब शुरू हुई जब गार्ड ने एक […]