देश

बागियों के साथ बैठना मंजूर नहीं: गहलोत

  • थम नहीं रहा राजस्थान में उठा बवाल

जयपुर। राजस्थान में सियासी तूफान (Political storm in Rajasthan) थमता नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। गहलोत ने आज पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग दूसरे के नेतृत्व को स्वीकार (Accept) नहीं करते और बागी हो जाते हैं। कुछ लोगों ने ऐसा किया। कुछ एमएलए भाजपा (MLA BJP) के पाले में बैठने को तैयार थे और भाजपा की मदद से सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे। हमें ऐसे बागियों के साथ बैठना मंजूर नहीं है।


जोशी हाईकमान की पहली पसंद
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी जंग लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे हाईकमान चिंतित है। इस सियासी लड़ाई से जहां अशोक गहलोत की कुर्सी पर तलवार लटकी है, वहीं सचिन पायलट भी अब मुख्यमंत्री की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी हाईकमान की पहली पसंद बने हैं। उधर पायलट को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए गहलोत भी अब सीपी जोशी की पैरवी कर रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री पर फैसला हाईकमान को लेना है। संभवत: 19 अक्टूबर से पहले सोनिया गांधी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला ले सकती हैं।

Share:

Next Post

आ रहे हैं मोदी, इंदौर-उज्जैन सडक़ एक सप्ताह में चमकेगी, रेडियम और संकेतक लगेंगे 50 किलोमीटर रहेगा जगमग रोशन

Sun Oct 2 , 2022
इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। प्रधानमंत्री (Prime minister) के डेढ़ सप्ताह बाद महाकाल लोक (Mahakal Lok), उज्जैन आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इंदौर एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन तक मार्ग पर व्यवस्था चाक-चौबंद और कायाकल्प किया जा रहा है।जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था भी की जाना है। इंदौर, उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग की […]