इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बांटे नोट, हातोद थाने में सरपंच पति पर FIR


भाजपाइयों ने वीडियो की डीवीडी देकर की थी शिकायत

इन्दौर। हातोद पुलिस ने कल कांकरिया बोर्डिया की सरपंच के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में सरपंच पति पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन को लेकर इसकी शिकायत भाजपा की ओर से चुनाव अधिकारियोंं को की गई थी। शिकायत में सरपंच को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है।

सांवेर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुसुम मंडलोई और कैलाश पिता गंगाराम सोलंकी द्वारा थाने पर एक आवेदन दिया गया था, जिसमें गोपाल पांचाल पर मतदाताओं को नकद राशि देने का आरोप लगाया है। भाजपा की ओर से जनसंपर्क प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने भी शिकायत दर्ज कराई कि गोपाल पांचाल कांकरिया बोर्डिया की सरपंच कृष्णा पांचाल का पति है और वीडियो में सरेआम नोट बांटते हुए नजर आ रहा है। शर्मा ने वीडियो की डीवीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। इसके बाद हातोद पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा ने सरपंच को पद से बर्खास्त करने की मांग की है, जिसने जनप्रतिनिधि होते हुए आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया। हालांकि इसके पहले कांग्रेस की ओर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय पर भी जनसंपर्क के दौरान नोट बांटने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र में ऐसे लोगों को तैनात किया है जो इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और पार्टी को सूचना देकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा रहे हैं। सांवेर विधानसभा में पैसे बांटने के आरोप में दोनों ही पार्टियों पर एक-एक प्रकरण दर्ज हो चुका है।

Share:

Next Post

राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री शिवराज ने दीं विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं

Mon Oct 26 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है और जगह-जगह रावण दहन की तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विजय दशमी (दशहरा) पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों […]