देश

डबल एक्टिव है नोवावैक्स वैक्सीन, देर से आया पर कोरोना का अंधेरा मुकम्मल मिटाया

एंटीबॉडीज बनाने के साथ संक्रमित कोशिकाओं को करेगी नष्ट
नई दिल्ली।  कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दौड़ में पिछड़ी नोवावैक्स (Novavax) परिणामों को लेकर अव्वल नजर आ रही है। कंपनी का दावा है कि उनकी वैक्सीन डबल एक्टिव (Double Active) है जो एंटीबॉडीज (Antibodies) बनाने के साथ ही संक्रमण को रोकने का भी काम करेगी। यह वैक्सीन कोरोना पीडि़त व्यक्ति पर भी असर करेगी।


अमेरिकी (America) के मैरीलैंड स्थित फॉर्मा कंपनी नोवावैक्स (Pharma Company Novavax) की वैक्सीन का टीका लगने के बाद व्यक्ति वायरस के संपर्क में आता है तो उसके भीतर बनी एंटीबॉडीज (Antibodies)  वायरस के स्पाइक प्रोटीन को लॉक कर देगी। वायरस शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाएगा और व्यक्ति संक्रमित होने से बच जाएगा। नोवावैक्स (Novavax) का टीका सिर्फ एंटीबॉडीज नहीं बनाता है, बल्कि टीका संक्रमित कोशिकाओं को भी मारता है, जिससे वायरस शरीर में फैल नहीं पाता है और संक्रमण के बाद भी गंभीर स्थिति में जाने का खतरा काफी कम हो जाता है।

Share:

Next Post

चिराग यूं ही बुझते रहेंगे

Wed Jun 16 , 2021
जिस चिराग को अनुभव का तेल न मिले… जो चिराग ठोकरों की आग में न तपेे… जिस चिराग को चापलूसी की बाती रोशन करे… वो चिराग भला कब तक रोशन रहे… पासवान की हथेली का चिराग भी कुछ ऐसी ही कच्ची माटी और बुझी बाती के साथ रोशन होने की जिद कर रहा था… उसे […]