इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब जूनी कसेरा बाखल में मिले 8 नए पॉजिटिव मरीज

  • 6 नए स्थानों पर 10 कोरोना मरीज
  • व्यंकटेश विहार में 5 तो रेसीडेंसी एरिया भी चपेट में
  • आज अंबिकापुरी इलाके में भी खुला कोरोना का खाता

इंदौर। हातोद के भोई मोहल्ले में कोरोना बम फूटने के बाद कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 44 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1545 सेम्पलों की जांच में 1493 नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं 6 नए स्थानों पर 10 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें रेसीडेंसी एरिया स्थित अहिल्यापुरी कॉलोनी और छोटा बांगड़दा स्थित वैंकटेश विहार भी शामिल है, जहां एक साथ 5 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पुराने क्षेत्रों में शामिल जूनी कसेरा बाखल में भी एक साथ 8 कोरोना मरीज और सामने आए। वहीं सेठी संबंध नगर और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी 4-4 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि हरसौला के किशनगंज और मेघदूत गार्डन के पास स्थित राम नगर एवं अंबिकापुरी क्षेत्र में भी नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
किल कोरोना का सर्वे भी चल रहा है, जिसमें 10 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 1200 से अधिक संदिग्ध सामने आए हैं। दो दिन से फिर सैंपलिंग भी बढ़ा दी है। कल 1612 सैंपल लिए गए और एक दिन पूर्व लिए गए 1545 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 44 नए पॉजिटिव मिले हैं। 8 रिपीट पॉजिटिव भी आए हैं। कल भी 6 नए क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की जानकारी सामने आई, जिनमें रेसीडेंसी एरिया की अहिल्यापुरी कॉलोनी, गांगलियाखेड़ी गांव, रेसीडेंसी एरिया स्थित जिला जेल, बृजेश्वरी एक्सटेंशन और एक अन्य में एक-एक पॉजिटिव तो छोटा बांगड़दा स्थित व्यंकटेश विहार में 5 नए मरीज मिले हैं। अन्य 34 कोरोना मरीज पुराने क्षेत्रों में पाए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक जूनी कसेरा बाखल में 8 मरीज मिले हैं। वहीं किशनगंज, हरसोला में 3, सेठी संबंध नगर में 4, राम नगर में 2, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी 4, जबकि चांदमारी का भट्टा, निरंजनपुर, तुकोगंज स्थित पंचवटी अपार्टमेंट, लाबरिया भेरू, माणिकबाग रोड स्थित गोपालबाग, आदर्श इंदिरा नगर, छोटी ग्वालटोली, बजरंग नगर, लोकमान्य नगर, सुखलिया, भोलाराम उस्ताद मार्ग, नूरी कालोनी और मूसाखेड़ी स्थित मयूर नगर में एक-एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। दूसरी तरफ 17 मरीज कल भी स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी 867 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
सैंपल कलेक्शन टीम को मिलेगी फिर से ट्रेनिंग
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में आज संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन टीम की रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित की गई। डॉ. शर्मा ने सैंपल कलेक्शन टीम के सदस्यों से बात की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध की पहचान समय पर नहीं होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। सैंपल कलेक्शन से लेकर टेस्ट परिणाम आने तक की प्रक्रिया अत्यधिक सावधानी से की जाना चाहिए। डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि जिनके 5 से अधिक सैंपल रिजेक्ट थे, उन्हें यहां बुलाया गया।
अशोक नगर में भी मचा हड़कंप
एरोड्रम क्षेत्र स्थित अंबिकापुरी इलाके के अशोक नगर में भी कोरोना मरीज का खाता खुल गया है, जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अशोक नगर में 3 दिन पहले टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही थी, तब एक व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाया गया। इस पर प्रशासन की टीम ने उसे तत्काल अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराते हुए सैंपल लिए। कल देर शाम सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला।

Share:

Next Post

ताजी के चक्कर में शहर से कई लोग जाते थे हातोद में सब्जियां लेने

Wed Jul 8 , 2020
हातोद की मुख्य सड़क के आसपास बिकती रही सब्जियां, होटलों पर भी होती रही भीड़ इन्दौर। हातोद के जिस भोई मोहल्ले में एक साथ 27 पॉजिटिव निकले हैं वे सभी सब्जियां बेचने का धंधा करते थे। जब से अनलॉक हुआ तब से शहर के लोग भी यहां ताजी सब्जी खरीदने के चक्कर में आया करते […]