img-fluid

अब 22 जून को होगी एक्सिओम 4 मिशन की लॉन्चिंग

June 18, 2025


नई दिल्ली । एक्सिओम 4 मिशन (Axiom-4 Mission) की लॉन्चिंग अब 22 जून को होगी (Will be launched now on 22 June) । भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग की तारीख 19 जून तय की गई थी, लेकिन इसको आगे बढ़ाया गया है।


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मिशन स्थगित होने की पुष्टि की है। एजेंसी ने बताया, “इसरो, पोलैंड और हंगरी की टीमों ने एक्सिओम स्पेस के साथ एक्सिओम मिशन 4 के संभावित लॉन्च समय को लेकर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद एक्सिओम स्पेस ने नासा और स्पेसएक्स के साथ कई तैयारियों के पहलुओं का मूल्यांकन किया। स्पेसएक्स के फाल्कन 9 लॉन्च वाहन, ड्रैगन अंतरिक्षयान, स्पेस स्टेशन के ज्वेज्दा मॉड्यूल में मरम्मत कार्य, मौसम की स्थिति और क्वारंटाइन में मौजूद क्रू की सेहत और तैयारियों के आधार पर एक्सिओम स्पेस ने सूचित किया है कि अगली संभावित लॉन्चिंग की तारीख 22 जून है।”

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिशन स्थगित होने की जानकारी दी। जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “मॉड्यूल फिटनेस, क्रू हेल्थ, मौसम आदि समेत प्रमुख मापदंडों का आकलन करने के बाद एक्सिओम स्पेस ने संकेत दिया है कि 22 जून को एक्सिओम-4 मिशन की अगली संभावित लॉन्च तिथि हो सकती है, जो अन्य लोगों के अलावा भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर ले जाएगा।” उन्होंने लिखा, “आगे कोई भी अपडेट होने पर उसे समय के अनुसार साझा किया जाएगा।”

इसके पहले जितेंद्र सिंह ने ही एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग की तारीख 19 जून बताई थी। केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि स्पेस एक्स टीम ने पुष्टि की कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया। फिलहाल इस मिशन को 5वीं बार टाल दिया गया है। भारत के लिए एक्सिओम-4 मिशन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे, जो भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों और अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होंगे।

Share:

  • फेल हो चुके थे प्लेन के दोनों इंजन? विमान हादसे की जांच में बड़ा खुलासा

    Wed Jun 18 , 2025
    अहमदाबाद: अहमदाबाद विमान हादसे (ahmedabad plane crash) की जांच में एक अहम तथ्य सामने आया है, हादसे की जांच कर रही टीम को ऐसा लगता है कि जब एयर इंडिया का बोइंग 787 हवाई जहाज (Air India Boeing 787 aircraft) जब क्रैश हुआ तो उसमें आपातकालीन पावर सिस्टम (Emergency Power System) चालू था. इससे ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved