बड़ी खबर

अब गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व सीएम दिगंबर कामत बीजेपी में हो सकते हैं शामिल


पणजी। गोवा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरों की मानें तो दिग्गज कांग्रेसी नेता दिगंबर कामत को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्‍हें ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है। कामत पहले कांग्रेस में थे। फिर बीजेपी ज्‍वाइन किया जहां वे लगभग 11 साल रहे। इसके बाद उन्‍होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। वे राज्‍य के सीएम भी रहे। 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की जिम्‍मेदारी उन पर ही थी। लेकिन पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

पांच राज्‍यों में मिली हार से उबरने की कोश‍िश में लगी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। खबरों की मानें तो गोवा में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिगंबर कामत एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा क‍ि उन्‍हें ऊर्जा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है।


कौन हैं दिगंबर कामत
गोवा में कांग्रेस 10 साल से सत्‍ता में नहीं है। जबकि कामत तीन साल से नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्‍हें गोवा में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रताप सिंह राणे की सरकार में वे ऊर्जा मंत्री थे। 2005 में वे कांग्रेस में शामिल होते हैं और 2007 में वे सीएम बने। कामत पर भ्रष्‍टाचार के भी आरोप लगते रहे हैं। 2007 से 2012 के बीच जब वे सीएम थे, तब जस्‍टिस एमबी शाह आयोग ने उन पर 35,000 करोड़ रुपए के खनन घोटाले में आरोप लगाया था। 2014 में उनसे इस संबंध में पूछताछ भी हो चुकी है।

Share:

Next Post

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देवी-देवताओं को लेकर लिखी गंदी बातें

Wed Apr 6 , 2022
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक प्रोफेसर ने रेप के मुद्दे पर बनाए गए प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। सोशल मीडिया पर स्लाइड की तस्वीर आने पर हंगामा मच गया तो एएमयू प्रशासन और फेकल्टी ऑफ मेडिसिन ने असिस्टेंट प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस […]