सोशल मीडिया पर लिखा ‘उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी’
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह इस बार निकाय चुनाव में पूरी तरह से हासिए पर जा चुके हैं। जिला भाजपा ने चुनाव में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया। यह वजह है कि भोपाल में पटिए (जमीन) पर बैठकर राजनीति करने सुरेन्द्र नाथ सिंह की पीड़ी सामने आ गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उन्हें पंक्तियों को दोहराया है, जो सिंधिया ने कांग्रेस छोडऩे से पहले लिखी थीं। सुरेन्द्र नाथ ने लिखा कि ‘उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। भाजपा में इसे सुरेन्द्र नाथ सिंह की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्योंकि निगम चुनाव से लेकर परिषद के गठन तक उनकी कोई पूछपरख नहीं हुई। यहां तक जिला भाजपा इकाई ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। सुरेन्द्र नाथ की गिनती भाजपा के उन नेताओं में होती है, जो शुरू से ही पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के लिए संघर्ष किया। बाद में वे विधायक बने और भोपाल जिला भाजपा के लंबे समय तक अध्यक्ष भी बने रहे। नाथ ने लिखा है कि ‘मेरे जीने का तरीका थोड़ा अलग है जानी, ओये मैं उम्मीद पे नहीं अपनी जिद पे जीता हूं।
मुख्यमंत्री ने भोजताल पर क्रूज में तिरंगा फहराकर जनता से की अपील भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने रक्त की अंतिम बूँद देकर आजादी दिलवाई। मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान उमंग, उत्साह और जोर-शोर से क्रियान्वित […]
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) को एक देशभक्त की तलाश है. एक ऐसा देशभक्त जिसे वो अपना ब्रांड एंबेसेडर बना सके और वो प्रदेश के पर्यटन को प्रमोट करे. मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों और पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सरकार को एक ब्रांड एंबेसडर चाहिए. लेकिन इसके लिए वो किसी जानी-मानी […]
भोपाल ! गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा हैं कि सरकार विचार कर रही कि प्रदेश में नकली दवाईयों का गोरखधंधा करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए। डॉ.मिश्रा ने बताया कि नकली दवा-इंजेक्शन (Fake drug injection) का कारोबार करने वाले इंसानियत के दुश्मनों के विरुद्ध […]
मरने वालों की संख्या 7 पहुंची, 7 गंभीर भोपाल। मंदसौर (Mandsor) में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है। शराब का राजस्थान कनेक्शन (Rajasthan Connection) भी सामने आया है। जिन तीन गांवों में शराब पीने से लोगों की मौतें हुई हैं, वहां […]