विदेश

पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले अब चीन भी सकपकाया, मांगी अतिरिक्त गारंटी

पाकिस्तान का सबसे अच्छा मित्र देश माना जाता हैं चीन जो उसकी हर कदम पर मदद करता नजर आता हैं। वित्तीय संकट के मामले में पाकिस्तान के हालात जगजाहिर हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले चीन भी सकपकाया हुआ हैं और उसने अतिरिक्त गारंटी की मांग कर डाली। चीन ने 600 करोड़ डॉलर का कर्ज देने के लिए पाकिस्तान से अतिरिक्त गारंटी की मांग की है। पाकिस्तान यह कर्ज एक रेलवे प्रोजेक्ट के लिए ले रहा है। कहा जा रहा है कि चीन ने यह कदम पाकिस्तान की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उठाया है।

एक्स्प्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त गारंटी का मुद्दा 13 दिसंबर को आयोजित हुई रेल प्रोजेक्ट के लिए तीसरी संयुक्त एमएल-1 (मेन लाइन-1) वित्तीय समिति की बैठक में उठा था। बता दें कि चीन ने पाकिस्तान को इस रेल प्रोजेक्ट के लिए राशि देने में व्यावसायिक और रियायती कर्ज का मिश्रण का प्रस्ताव भी रखा है, जो कि पाकिस्तान की ‘सस्ता कर्ज’ पाने की इच्छा के विपरीत है।

Share:

Next Post

ब्रिटिश PM से देश के सांसद ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर रुख स्पष्ट करने की मांग

Thu Dec 24 , 2020
अगले साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन से देश के सांसद ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर रुख स्पष्ट करने की मांग की है। भारत में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने […]