विदेश

कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका ने फ‍िर निकाला बीजिंग पर गुस्‍सा, कहा- नहीं साझा कर रहा है जानकारी

जेनेवा। अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस की जानवर से उत्पत्ति के संबंध में चीन में अपनी जांच से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के अधिकारी गैरेट ग्रिस्बी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ अपने चीन मिशन में जांच को लेकर तय मानदंड को अन्य देशों से साझा नहीं कर रहा है।

उन्होंने यह बयान संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की एक बैठक को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए दिया। यह बैठक एक हफ्ते तक चलेगी। डब्ल्यूएचओ के चीन मिशन के मानदंडों के संदर्भ में ग्रिस्बी ने कहा, ‘मिशन के उद्देश्यों और जांच बिंदुओं के बारे में पारदर्शी तरीके से डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्यों के साथ चर्चा नहीं की गई।’ उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ की चीन में कोरोनावायरस का प्रसार किस जानवर से हुआ इसका पता लगाने की योजना अटकी पड़ी है। वहीं कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि चीन अब भी इस मामले में चल रहे अनुसंधान की अहम जानकारी छिपा रहा है। दुनिया भर में अभी तक कोरोना वायरस के पांच करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और 12.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

Next Post

दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने को केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद

Wed Nov 11 , 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राजधानी में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने यह अनुरोध उस अनुमान के मद्देनजर किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे दौर के दौरान आगामी हफ्तों […]