टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

अब पलक झपकते ही भेजा जा सकेगा डाटा, देश का सबसे तेज राउटर लॉन्च

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने शनिवार बंगलूरू में भारत (India) के सबसे तेज (fastest) और स्वदेशी डिजाइन वाले आईपी/एमपीएलएस राउटर (Indigenously designed IP/MPLS routers) को लॉन्च (launched ) किया। निवेत्ति सिस्टम का बनाया गया यह राउटर 2.4 टेराबाइट पर सेकंड (टीबीपीएस) की गति से डाटा ट्रांसफर (data transfer) में सक्षम है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान वैष्णव ने कहा, देश का पहला स्वदेशी राउटर 2.4 टीबीपीएस की गति से काम करने में सक्षम है, यह छोटी बात नहीं है। असल में यह हमारे देश के लिए एक अहम उपलब्धि है।


वैष्णव ने कहा कि अब तक भारत सेवा उद्योग का उत्कृष्ट गंतव्य रहा है, अब इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर की आपूर्ति शृंखलाओं का स्थानीयकरण दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। निवेट्टी का भारत में ही बनाया गया आईपी/एमपीएलएस (मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग) राउटर जल्द ही देश में हजारों जगह इस्तेमाल किया जाएगा और उम्मीद है कि यह निर्यात होन वाले प्रमुख उत्पादों में शामिल होगा।

भारत के पास सॉफ्टवेयर और डिजाइन क्षमताओं का मजबूत आधार
वैष्णव ने कहा कि विनिर्माण नवाचार सॉफ्टवेयर और मस्तिष्क-शक्ति के साथ आता है। भारत के पास सॉफ्टवेयर और डिजाइन क्षमताओं का एक मजबूत आधार है, जो निश्चित रूप से हमें दुनिया में एक प्रमुख विनिर्माता राष्ट्र बनने में मदद करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया राउटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। यह एक ऐसा दृष्टिकोण है, जो विनिर्माण और नवाचार के लिए उपयुक्त वातावरण को बढ़ावा देने पर जोर देता है।

Share:

Next Post

आकाश रेडीमेड वाला: कोलकाता के केंद्र में महिला सशक्तिकरण और परिवर्तन की दिशा में अग्रसर

Sun Mar 10 , 2024
कोलकाता (Kolkata) में आकाश चाण्डक ने रेडीमेड (readymade) वाला नाम की एक खास कंपनी (company) बनाई है। ये कंपनी सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं है। इसके जरिए वे नई सोच लाने, लोगों को एक साथ लाने और खासकर महिलाओं को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं। आकाश की ये कहानी दिखाती है कि […]