टेक्‍नोलॉजी

UPI Payments: अब ऑफलाइन कीजिए UPI ट्रांजेक्शन, स्मार्टफोन और इंटरनेट की नहीं पड़ेगी जरूरत

नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के 5 साल पूरे हो गए हैं. नोटबंदी के बाद ही देश में डिजिटल पेमेंट काफी प्रचलन में आया था. उससे पहले अधिकतर भारतीय नकद ट्रांजेक्शन पर ही निर्भर थे. अब आप देखेंगे तो चाय की दुकान हो, सब्जी वाला हो या फिर बड़े शोरूम में खरीदारी हो, हर जगह आपको UPI कोड लगा हुआ जरूर मिल जाता है.

आज के समय में लोग नई दुकान खोलते समय ताला बाद में खरीदते हैं और UPI कोड पहले जेनरेट करवा लेते हैं. क्योंकि डिजिटल पेमेंट में भी UPI (Unified Payments Interface) सबसे अहम है. अधिकतर ट्रांजेक्शन UPI मोड में ही होते हैं.

डिजिटल पेमेंट रखना बेहद जरूरी
आज के समय में UPI ट्रांजेक्शन करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप और इंटरनेट का होना जरूरी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप साधारण से फोन और बिना इंटरनेट के भी UPI के जरिए रुपये भेज सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ट्रिक जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी UPI भुगतान किया जा सकेगा.


  • ऐसे करें ऑफलाइन ट्रांजेक्शन
  • ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्ट करने के लिए आपको बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक USSD कोड डायल करना होता है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा प्रोसेस.
  • बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें. इसके बाद आपके फोन पर एक मेसेज आएगा.
  • इस मेसेज को ध्यान से देखें, इसमें आपको अकाउंट बैलेंस चेक करने, प्रोफाइल डिटेल्स, ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, सेंड मनी और यूपीआई पिन मैनेज करने का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके बाद आप अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आपको किसी को रुपये भेजने हैं तो Send Money पर क्लिक करें.
  • अब आपसे उस व्यक्ति की जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप रुपये भेजना चाहते हैं.
  • डिटेल के लिए कई ऑप्शन होंगे. सबसे आसान तरीका है उस शख्स का मोबाइल नंबर डालना. हालांकि आपको उसका वही नंबर डालना होगा जो उसके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो.
  • अगर मोबाइल नंबर नहीं डालना चाहते तो आप उसकी UPI आईडी या बैंक अकाउंट डिटेल्स भी डाल सकते हैं.
  • जरूरी डिटेल्स डालने के बाद जब आप सब्मिट करेंगे तो उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा. नाम एक बार क्रॉसचेक करने के बाद आप वह अमाउंट डालें जो भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद रेडी का ऑप्शन दिखेगा, अब उस पर क्लिक कर दें. उस पर क्लिक करते ही आपको रिमार्क्स का विकल्प दिखेगा. इसे आप 1 प्रेस करके स्किप कर दें. अब आपसे UPI पिन मांगा जाएगा. अब आप अपना पिन डाल दें. इसके बाद ट्रांजेक्शन हो जाएगा.
Share:

Next Post

Drugs case में नया ट्विस्ट, रेव पार्टी पर कांग्रेस के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

Mon Nov 8 , 2021
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खुलासे की पुष्टि करते हुए उनके सहयोगी और कांग्रेस के मंत्री असलम शेख (Aslam Sheikh) ने कहा कि उन्हें भी रेव पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसका भंडाफोड़ 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने किया […]