देश बड़ी खबर

अब सार्वजनिक जगह पर नहीं कर सकेंगे दुर्गा मूर्ति विसर्जन ,DPCC क़ा आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में लोगों को अब अपने घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में मूर्ति का विसर्जन करना होगा। इसे लेकर दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी(pollution control committee)  (DPCC) ने आदेश जारी किया है, डीपीसीसी ने कहा है कि दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली में इस बार ना तो यमुना नदी में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होगा और ना ही किसी तालाब, घाट या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर इसकी अनुमति होगी
आदेशो के पालन में पूजा सामग्री जैसे फूल, सजावट का सामान आदि मूर्ति विसर्जन से पहले हटा लेने की सलाह दी गई है, और उन्हें इकट्ठा करके कचरा उठाने वाली गाड़ी को दिए जाने के लिए कहा गया है। ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे, दुर्गा पूजा पंडाल में लगने वाली बड़ी मूर्ति से लेकर आम लोगों के घरों में रखी गई छोटी मूर्ति तक के लिए लागू होगा।

पोओपी और रंगों को लेकर जताई चिंता
डीपीसीसी ने कहा है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से मूर्ति बनाने के बजाय पारंपरिक मिट्टी जैसी प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया जाना चाहिए. उसने कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियों पर लगाए गए रसायनिक रंगों और पेंट के कारण जलीय जीवों के जीवन पर बेहद हानिकारक प्रभाव पड़ता है. डीपीसीसी ने कहा कि मूर्तियों को रंगे जाने के लिए केवल पानी में घुलनशील और गैर विषैले प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाना चाहिए. डीपीसीसी ने इन निर्देशों के साथ ही संबंधित एजेंसियों को हर शुक्रवार को नियमों का उल्लंघनों करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.


Share:

Next Post

नवाब मलिक की बढ़ाई गई सुरक्षा, बोले- मेरे दामाद को ड्रग्स केस में फंसाया गया

Thu Oct 14 , 2021
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में 4 सिपाही रहेंगे. इससे पहले उनके साथ एक बॉडी गॉर्ड रहता था. बता दें कि नवाब मलिक ने NCB की ड्रग्स […]