भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब 46 नगरीय निकायों के चुनाव होंगे, 17 अगस्त को होगा वार्ड आरक्षण

  • कार्यकाल समाप्त नहीं होने के कारण अभी नहीं कराए गए थे चुनाव
  • छह नवगठित नगर परिषद के भी होंगे चुनाव

भोपाल। प्रदेश के 347 नगरीय निकायों का चुनाव कराने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग 46 नगरीय निकायों के चुनाव कराएगा। इसके लिए सरकार से वार्ड और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का आरक्षण करके जानकारी देने के लिए कहा गया है। उधर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने वार्ड आरक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 17 अगस्त को कलेक्टर आरक्षण प्रक्रिया पूरी करके प्रतिवेदन नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय को भेजेंगे। 22 अगस्त को इसका परीक्षण होगा और 26 अगस्त को प्रकाशन किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गढ़ाकोटा, खुरई और मलाजखंड नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के कारण परिसीमन नहीं हो पाया था।



इसके कारण इन तीनों निकायों के चुनाव पहले और दूसरे चरण के आम चुनाव के साथ नहीं कराए जा सके। यहां अब वार्ड आरक्षण हो चुका है। वहीं, कर्रापुर, पुनासा, बरगवां (सिंगरौली), सरई, देवरी (रायसेन) और बरगवां (अमलाई) नवगठित नगर परिषद बनीं हैं। इनके चुनाव अब कराए जाएंगे। शेष निकायों का कार्यकाल 12 सितंबर तक पूरा हो रहा है। इन सभी में पहले वार्ड आरक्षण होगा और इसके बाद राज्य स्तर पर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के अनुरूप अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए स्थान आरक्षित किए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में रहते हुए अधिकतम 30 प्रतिशत तक पद आरक्षित किए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

मप्र के ई-टेंडरिंग घोटाले की सीबीआई से कराएं जांच

Fri Aug 12 , 2022
पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की भोपाल। प्रदेश के ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशार समरीते ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि प्रदेश के 40 हजार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल रहे मेंटोना समूह ने जल […]