भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब हर सोमवार व गुरुवार को गांव में बैठेंगे पंचायत सचिव

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रदेशभर में व्यवस्था लागू करवाई

भोपाल। पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को अब हर सोमवार एवं गुरुवार को अपने प्रभार वाली पंचायत में मौजूद रहना होगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के निर्देश पर उनके विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने यह आदेश जारी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश में कहा गया है कि रोजगार सहायक व सचिव उक्त दिनों में पंचायत भवन में मौजूद रहकर काम करेंगे। अगर वे तय दिन पर पंचायत मुख्यालय पर नहीं रहते हैं तो ऐसी स्थिति में जनपद व जिपं सीईओ को जिम्मेदार माना जाएगा। उन पर इसके लिए कार्रवाई की भी की जाएगी। इसलिए सीईओ पर यह जवाबदेही डाली गई है कि वे नियमित निगरानी करें।

गांव के दौरे में सामने आई समस्या
जानकारी के अनुसार, विगत दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुना जनपद के कई गांवों में भ्रमण पर थे। इस दौरान कई जगहों पर शिकायत सामने आई कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक मुख्यालय पर आते ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि वह यह आदेश जारी करे कि अब हर सोमवार व गुरुवार को पंचायत सचिव गांव में बैठेंगे।

 

Share:

Next Post

सुशांत मामला : SC में दी गई याचिका, CBI से मांगी जाए केस की स्टेटस रिपोर्ट

Mon Dec 7 , 2020
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में केस को लेकर सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट लेने की मांग है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने आवास में 14 जून, 2020 को मृत […]