जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

अब पांच साल पुराने Diabetic मरीजों की आंख और पैरों की जांच अनिवार्य

नई दिल्ली (New Delhi)। मधुमेह के रोगियों (diabetic patients) में रोग की पहचान होने के पांच वर्ष बाद पैर और आंखों की जांच अनिवार्य (Eye and feet examination necessary) होगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने देशभर के डॉक्टरों के साथ टाइप-1 मधुमेह रोगियों (Type 1 diabetic patients) के उपचार का प्रोटोकॉल (protocol) साझा किया है। इसमें नए-पुराने मधुमेह मरीजों में बीमारी के प्रबंधन की जानकारी दी है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) (Indian Council of Medical Research (ICMR) के वैज्ञानिकों ने मानक उपचार कार्य प्रवाह (एसटीडब्ल्यू) तैयार कर डॉक्टरों को भेजा है। मधुमेह रोगी को उच्चस्तरीय अस्पताल में रेफर करने के भी मानक हैं। इसके तहत, अनियंत्रित हाइपग्लाइसीमिया की स्थिति में मरीज रेफर किया जा सकता है। यह तब होता है, जब रोगी के रक्त में बहुत अधिक शर्करा (ग्लूकोज) हो।

इसके अलावा, मरीज या उसके परिवार को इंसुलिन लेने का प्रशिक्षण देने, क्रोनिक मधुमेह, घर पर निगरानी के तौर-तरीके बताने और गंभीर मधुमेह कीटोएसिडोसिस (डीकेए) की स्थिति में मरीज को रेफर किया जा सकता है।

ये जांचें अनिवार्य
नए निर्देशों के अनुसार, मधुमेह का पता चलने के पांच वर्ष बाद जब मरीज चिकित्सकीय सलाह लेने आए तो उसकी फंडोस्कोपी (रेटिना की जांच), न्यूरोपैथी (पैरों की जांच), यूरिन, क्रिएटिनिन अनुपात, थायराइड की टीएसएच जांच और लिपिड प्रोफाइल (रक्त जांच) करवाना अनिवार्य होगा। इन जांचों के जरिये यह पता लगाना आसान है कि मधुमेह ने पांच साल में मरीज को कितना और क्या नुकसान पहुंचाया है।

Share:

Next Post

US में प्रवासियों के रहने की अवधि 180 से बढ़ाकर की 540 दिन, भारतीयों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

Sat Apr 6 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) (US Citizenship and Immigration Services – USCIS) ने अस्थायी अंतिम नियम (टीएफआर) (Temporary Final Rule – TFR) की घोषणा की है। इसमें कार्य परमिट के लिए आप्रवासियों की पात्रता का विस्तार किया गया है। इसके तहत कुछ रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (ईएडी) (Employment Authorization Documents -EAD) के लिए […]