व्‍यापार

अब यू ट्यूब को सीधी टक्कर देगा फेसबुक

अब फेसबुक पर दिखेंगे ऑफिशल म्यूजिक विडियोज

नई दिल्ली। किसी भी मूवी का ट्रेलर या फिर नया गाना रिलीज होने पर यूजर्स सीधे यूट्यूब का रुख करते हैं लेकिन यह गेम अब बदलने वाला है। फेसबुक ने अपने Watch सेक्शन के साथ विडियो मार्केट में दमदार कदम रखा था और अब इसे आगे बढ़ाते हुए कंपनी ऑफिशल म्यूजिक विडियोज भी ऐड कर रही है। इसके अलावा कई पॉप्युलर आर्टिस्ट फेसबुक के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाएंगे। यूट्यूब के लिए फेसबुक का यह कदम किसी चैलेंज से कम नहीं है।
फेसबुक ने अपने विडियो सेक्शन को मजबूत करने के लिए कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप शामिल हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की ओर से ऑफिशली इसकी जानकारी दी गई और यूएस में शुरू की गई सर्विस के तहत प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को म्यूजिक विडियोज भी दिखेंगे। ये विडियोज फेसबुक के Watch सेक्शन में सर्च किए जा सकते हैं।
यूजर्स के विडियो की तरफ बढ़ते इंटरेस्ट को देखते हुए ही फेसबुक ने ऐप पर अलग सेक्शन बनाया था और अब इस सेक्शन को यूट्यूब की तरह ओरिजनल कंटेंट और विडियोज के साथ बेहतर किया जा रहा है। Watch सेक्शन के अलावा आर्टिस्ट्स के ऑफिशल पेज पर भी उनके विडियोज देखे जा सकेंगे। फेसबुक के लिए यह एक बड़ा कदम है क्योंकि अब तक आर्टिस्ट्स केवल शॉर्ट प्रिव्यू म्यूजिक विडियोज ही शेयर कर सकते थे।
नए अनाउंसमेंट के साथ फेसबुक उस एरिया में उतरने को तैयार है, जहां अभी यूट्यूब का दबदबा है। गूगल की विडियो साइट पर सबसे पॉप्युलर सेक्शन म्यूजिक विडियोज का ही है। यूएस के अलावा बाकी मार्केट्स में भी फेसबुक ऐसी ही पार्टनरशिप्स कर सकता है और कई आर्टिस्ट फेसबुक के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट भी बनाएंगे। कंपनी थाईलैंड और भारत में पहले भी म्यूजिक विडियोज ऑफर कर चुकी है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

Share:

Next Post

सलमान खान ने अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को खास अंदाज में दी ईद की शुभकामनाएं

Sun Aug 2 , 2020
देशभर में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस संकट के बीच अभिनेता सलमान खान ने अपने फैंस को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है। अपने पोस्ट से अभिनेता ने कोरोना मानदंडों का पालन करने के लिए अपने प्रशंसकों को प्रेरित भी किया। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान […]