इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब 10 दिनों तक इंदौर में खेलों का धूम-धड़ाका, देर रात तक चलीं तैयारियां

इंदौर। खेलो इंडिया (khelo india) यूथ गेम्स का आज से धूम-धड़ाका इंदौर (indore)में भी शुरू हो रहा है, जो 10 दिनों तक जारी रहेगा। आज दोपहर 3 बजे टेबल टेनिस मैच के साथ इस आयोजन का शुभारंभ होगा। 6 तरह खेलों की प्रतियोगिताएं इंदौर में आयोजित की गई है। देशभर से आए मेहमान खिलाडिय़ों का स्वागत-सत्कार इंदौरी परम्परा के मुताबिक किया जा रहा है।

कलेक्टर के मुताबिक सभी साधन-संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई है। वहीं देर रात तक आयोजन स्थलों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं शहर के चार मैदानों पर आयोजित की गई है। भोपाल (bhoapl) सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी अलग-अलग खेल गतिविधियां इस दौरान संचालित होंगी।


आज उद्घाटन का भव्य समारोह शाम को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर (sports minister anurag thakur) सहित प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया भी मौजूद रहेंगी। जो विशाल स्टेज बनाया है उसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है।

खेलो इंडिया के तहत भोपाल में एथेलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, किया किंग-केनोइंग, रोइंग, बॉलीवॉल, जूडो और तैराकी के मुकाबले होना है। जबकि इंदौर में जो 6 तरह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी उनमें टेबल टेनिस, बॉस्केटबॉल, वैट लिफ्टिंग शामिल है। चार मैदान पर ये प्रतियोगिताएं आज से शुरू हो रही है, जो 9 फरवरी तक चलेंगी। दोपहर 3 बजे अभय प्रशाल में टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के साथ इस आयोजन की शुरुआत होगी।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मुताबिक देशभर से आए खिलाडिय़ों का सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है और इंदौर की मेहमाननवाजी की परम्परा के मुताबिक उनका स्वागत-सत्कार किया जा रहा है और सभी तरह के साधन-संसाधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में होंगी। अभय प्रशाल में पहला मैच टेबल टेनिस का 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Share:

Next Post

'सरकार का विरोध करने के लिए देश को बदनाम न करें', सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने पारित किया प्रस्ताव

Mon Jan 30 , 2023
तिरुवनंतपुरम। सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन (SSF) ने कहा है कि देश की सत्तारूढ़ व्यवस्था को ठीक करने के लिए विरोध करना सही है लेकिन यह राष्ट्र के खिलाफ नफरत पैदा करके नहीं होना चाहिए। समस्थ केरल जेम-इय्याथुल उलेमा के एपी कंथापुरम अबूबकर मुसलियार गुट के छात्र संगठन एसएसएफ के राज्य सम्मेलन में रविवार को एक प्रस्ताव […]