इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: सुबह शहर के 25 गुरुद्वारों की प्रभातफेरियां पहुंचीं नंदानगर गुरुद्वारा, हुआ स्वागत

गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस परसों
इंदौर। परसों गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस (Martyrdom day of Guru Teg Bahadur) के पहले नंदानगर स्थित गुरुद्वारा (Gurdwara located in Nandanagar) श्री गुरु तेगबहादुर साहिब पर आज सुबह शहर के 25 गुरुद्वारों से प्रभातफेरी (Prabhatpheri)पहुंचीं। प्रभातफेरियों में जत्थों के साथ में संगत गुरु की महिमा का गायन करते हुए पहुंची, जहां कमेटी ने सभी प्रभातफेरियों का स्वागत किया। दो दिन विशेष दीवान भी सजाए जाएंगे।


विभिन्न गुरुद्वारों गुरुद्वारा इमली साहेब, गुरुद्वारा प्रताप नगर, गुरुद्वारा गुरु नानक कॉलोनी, गुरुद्वारा विद्या नगर, गुरुद्वारा मालवी नगर, गुरुद्वारा पाश्र्वनाथ कॉलोनी, गुरुद्वारा सन्त नगर, गुरुद्वारा विष्णुपुरी, गुरुद्वारा रेडियो कॉलोनी, गुरुद्वारा राजमोहल्ला, गुरुद्वारा एलआईजी, गुरुद्वारा मालवी नगर, गुरुद्वारा स्कीम नं. 78, गुरुद्वारा निरंजनपुर, गुरुद्वारा मरीमाता, गुरु नानक निष्काम सेवा सोसायटी आदि से जत्थों के साथ संगत गुरु की महिमा का उद्घोष करते हुए पहुंची। संगत ने गायन किया। अध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह सेणी ने बताया कि शहीदी दिवस के लिए कीर्तनकार भाई परमजीतसिंह खालसा (दिल्लीवाले) और कथाकार ज्ञानी निर्मलसिंह खालसा (धूलकोटवाले) आ रहे हैं। इस दौरान गुरु अमरदास हॉल, माणकबाग रोड पर कल शाम 7 से 10 बजे और परसों सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे।

Share:

Next Post

अमेरिका में भारत के राजदूत आईबीएम के सीईओ से मिले, मुलाकात के बाद कही यह बात

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्ली। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने गुरुवार को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉरपोरेशन के सीईओ अरविंद कृष्णा के साथ बैठक के दौरान भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी साझेदारी पर चर्चा की। इंडिया हाउस में बैठक के दौरान, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम जैसी नई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भी चर्चा की। संधू ने ‘एक्स’ […]