देश

अब इस राज्‍य में भी होगी शराब की होम डिलिवरी, बुकिंग के लिए बनाया गया ऐप

रायपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते कई राज्‍यों में लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके चलते जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी व्‍यावसा‍यिक गतिविधियां बंद हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी ऐसा ही है, यहां के कई जिलों में 15 और 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान शराब पीने वालों को समस्‍या न हो इसके लिए अब राज्‍य के सभी जिलों में शराब की होम डिलीवरी (Home delivery) की जाएगी।

आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
घर के दरवाजे तक शराब पहुंचाने की इस सेवा के लिए आबकारी विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके तहत यह सुविधा 10 मई से शुरू होगी। शराब की होम डिलिवरी सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक की जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड होम डिलिवरी के लिए शराब की दुकानों का निर्धारण करेगा।

ऐप से होगी बुकिंग
शराब की होम डिलिवरी की बुकिंग करने के लिए बाकायदा एक ऐप भी बनाया गया है। csmcl नाम के इस ऐप से शराब बुक की जा सकेगी, इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता ऐप पर रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। इस सेवा के तहत शराब की दुकान से 15 किलोमीटर की रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। हालांकि इसके लिए उपभोक्‍ता को पहले ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना होगा।

दवाई तो नहीं लेकिन शराब घर पहुंचाएंगे
शराब की होम डिलिवरी कराने को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) ने छत्‍तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है, ‘कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।’

Share:

Next Post

भाई की मौत के बाद Nikki Tamboli हुई ट्रोल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Sun May 9 , 2021
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी अपकमिंग रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron ke Khiladi 11) का हिस्सा बनने जा रही हैं. शो की शूटिंग के लिए वह केपटाउन पहुंच गई हैं जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) […]