उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन जिले के बडऩगर में अब अपराध होते ही पुलिस के पास पहुँचेगा फोन

उज्जैन। बडऩगर में होने वाले अपराधों की तुरंत सूचना या फिर किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे बैनर चस्पा किए हैं।


उज्जैन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन दिनों चोरी नकबजनी सहित गंभीर अपराध हो रहे हैं। कई अपराधी दिन में ही गंभीर वारदात कर रहे हैं। अपराध होने के बाद कई देर तक पुलिस को सूचना नहीं पहुंचती है। इसका लाभ उठाकर अपराधी वारदात कर फरार हो जाते हैं। उज्जैन जिले की बडऩगर पुलिस ने आम लोगों की सहायता के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्रीय बीट के पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या कोई अपराध हो तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी जाए।

Share:

Next Post

इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर पड़ा सूना.. अभी डोम लगकर तैयार हो रहे हैं शोरूम

Tue Mar 5 , 2024
विक्रम व्यापार मेले में रौनक नहीं..वाहन जरूर बिक रहे हैं उज्जैन। विक्रम व्यापार मेले में आटो मोबाइल की बिक्री शुरु हो गई है लेकिन इलेक्ट्रानिक बाजार सूना पड़ा है। उल्लेखनीय यह है कि 1 मार्च से उज्जैन में व्यापार मेला शुरू हुआ है जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा। इस मेले में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर का […]