देश राजनीति

अब महाराष्ट्र में भी लग सकता है कांग्रेस को तगड़ा झटका

नाराज मिलिंद देवड़ा भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस

मुंबई। तकरीबन 6 साल से ज्यादा देश की सत्ता से दूर हुई विपक्षी दल कांग्रेस के ऊपर एक से बढ़कर एक मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही जा रहा है । पार्टी में टूट का सिलसिला जो मध्य प्रदेश से शुरू हुआ, वह अब राजस्थान होकर महाराष्ट्र तक पहुंचता दिखाई देने लगा है। जिससे कांग्रेस अब तक के अपने सबसे बुरे समय से गुजरने को मजबूर हो गई है। एक तरफ जहां राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार गहरे सियासी संकट में फंस गई है। डिप्टी सीएम और कांग्रेस के युवा तेजतर्रार नेता सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान सरकार गवाने के लगभग कगार पर खड़ी हो गई है । उधर राजस्थान के बाद अब कांग्रेस को महाराष्ट्र में तगड़ा झटका कभी भी लग सकता है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा भी इन दिनों कांग्रेस हाईकमान और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के रवैया के कारण काफी नाराज बताए जा रहे हैं । सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ महाराष्ट्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा भी किसी भी वक्त कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर सबको चौका सकते हैं। गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अगर मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय कहने का मन बना लिया तो फ़िर निश्चित तौर पर कांग्रेस देशभर में और कमजोर हो जाएगी। सनद रहे इससे पहले मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। और अब राजस्थान के युवा नेता और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बगावत पर उतर आए हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों में अगर महाराष्ट्र कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा का भी नाम शामिल हो जाता है तो यह कांग्रेस के लिए सचमुच में खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

Share:

Next Post

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम अव्वल तो दिल्ली चौथे स्थान पर

Mon Jul 13 , 2020
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को बधाई दी है। सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही बड़ी संख्या में छात्रों ने वेबसाइट को खोला जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई है। हालांकि […]