उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ाए तो खैर नहीं

  • कल खाद्य नियंत्रक ने 48 वाहन पकड़े-आज भी जारी रहेगी कार्रवाई

उज्जैन। शहर की सड़कों पर अब अनफिट और ज्यादा धुआ छोडऩे वाले वाहन चलाए तो खैर नहीं होगी, क्योंकि अब जिला प्रशासन शहर की आबोहवा ठीक करने में लगा है। कल ऐसे ही अनफिट 48 वाहनों को खाद्य नियंत्रक ने कार्रवाई के दौरान पकड़ा है। कलेक्टर के निर्देश पर अब शहर की हवा को शुद्ध करने के लिए प्रदूषित वाहनों पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है। कल इसी कड़ी में खाद्य नियंत्रक एम.एल. मारु की टीम ने शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की। इसमें देवास रोड पर और अन्य स्थान पर करीब 48 वाहन पकड़े गए जिनमें प्रदूषण की मात्रा अधिक पाई गई और वह अनफिट भी थे।


इन सभी वाहनों को जप्त कर लिया गया है और इन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। खाद्य नियंत्रक एम.एल. मारु ने बताया इस प्रकार की कार्रवाई प्रतिदिन चलाई जाएगी और शहर में प्रदूषित वाहनों को जप्त किया जाएगा। वही बार-बार प्रदूषण फैलाने वाला वाहन पकड़ा गया तो आर सी भी निरस्त की जाएगी।

हर पेट्रोल पंप पर बनाया जाएगा प्रदूषण जांच सेंटर
खाद्य नियंत्रक एम.एल. मारु ने बताया कि आने वाले दिनों में हर पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जाँच सेंटर बनाया जाएगा जिससे वाहनों का प्रदूषण चेक कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए हर पेट्रोल पंप संचालक को पत्र लिख दिया गया है। आने वाले 1 महीने में सभी पेट्रोल पंप पर अनिवार्य रूप से प्रदूषण जांच सेंटर बना दिए जाएँगे।

जहाँ बड़े निर्माण वहाँ प्रदूषण रोकने की मशीन लगाई जाएगी
स्मार्ट सिटी और डाटा कंपनी द्वारा पूरे शहर में विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिनमें बड़ी मात्रा में धूल एवं उसके कारण शहर की हवा को खराब करते हैं। इसे रोकने के लिए हवा में प्रदूषित कण को सोख कर शुद्ध करने वाली मशीन जो बड़े शहरों में लगाई गई है। उज्जैन में भी निगमायुक्त ने ऐसी चार मशीनों की मांग की है जिन्हें महाकाल एवं अन्य क्षेत्र में लगाए जाएगा जहां बड़े निर्माण चल रहे हैं। प्रस्ताव प्रदूषण विभाग को भेजा है।

Share:

Next Post

कान्ह नदी के नहर द्वारा डायवर्शन पर अड़े साधुं

Sat Dec 11 , 2021
मनाने गए अधिकारियों को संतों ने कहा-मुख्यमंत्री से चर्चा के बगैर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे उज्जैन। शिप्रा में सालों से प्रदूषण और गंदगी उड़ेल रही इंदौर की कान्ह नदी के खिलाफ संतों के तेवर और तीखे हो गए हैं। कल दत्त अखाड़ा क्षेत्र में चल रहे धरना स्थल पर अधिकारी संतों को मनाने तथा धरना […]