उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर में काम धंधा नहीं, Airport बनाकर क्या करेंगे

  • सिंधिया की घोषणा को शहर के लोगों ने शेखचिल्लीपना बताया-नेता करते रहते हैं ऐेसी ताली बजवाऊ घोषणाएँ

उज्जैन। दो दिन पूर्व केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन में हवाई अड्डा बनाने की घोषणा कर डाली जिसकी जमकर हंसी उड़ रही है। लोगों ने कहा कि बिल्ली के भाग से छींका कब फूटेगा और अभी तो उज्जैन को हवाई अड्डे की जरुरत नहीं है।
उज्जैन शहर में न तो काम धंधे हैं और न ही कोई बड़ा उद्योग, महाकाल मंदिर के सहारे ही लोगों के घर चल रहे हैं जिसमें होटल वाले, ऑटो वाले, कर्मचारी, फूल प्रसादी बेचने वाले लोग शामिल हैं।


उज्जैन ऐसा शहर जो उद्योग विहीन है और यहाँ के सभी नामी उद्योग पिछले 30 सालों मे बंद हो गए तथा कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं किया। 35 साल पहले बिनोद बिमल मिल बंद हुआ था जिसके 4 हजार मजदूरों को आज तक उनकी राशि नहीं दी गई और आधे परिवार मर गए। ऐसे में उज्जैन जैसे उद्योगों के मामले में उजड़े शहर में सिंधिया द्वारा हवाई अड्डा बनाने की घोषणा करना हंसी मजाक जैसा लगता है। यहाँ यह उल्लेख करना जरुरी होगा कि दताना हवाई पट्टी का खर्च भी निकालना मुश्किल हो रहा है और यहाँ पर एयरपोर्ट की आवश्यकता ही नहीं है यदि यहाँ हवाई अड्डा बना तो लोग हवाई यात्रा करने लोग नहीं जाएंगे बल्कि हवाई जहाज देखने जरुर जाएंगेे। वैसे भी हवाई यात्रा कर देश के जो लोग महाकाल दर्शन के लिए आते हंैं वे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरते हंै और वहीं की पाँॅच सितारा होटल में रुकते हैं तथा उज्जैन में रुकना पसंद नहीं करते। ऐसे में उज्जैन में एयरपोर्ट बन भी जाएगा तो भी लोग इंदौर ही जाएंगे।

नोट बरसाने के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक को रामघाट और इंदौर लेकर जाएगी पुलिस
उज्जैन। 6 माह पहले प्रॉपर्टी ब्रोकर के साथ ठगी की वारदात करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था और उसकी महिला साथी की तलाश कर रही है। पुलिस आज उक्त आरोपी को इंदौर और घटनास्थल रामघाट पर लेकर जाएगी। महाकाल थानाप्रभारी मुनेन्द्रसिंह गौतम ने बताया कि इंदौर में रहने वाले मुबारिक शाह ने मार्च माह में प्रॉपर्टी ब्रोकर से मिलकर उसे नोटों की बारिश का लालच देकर 5 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने उसे रामघाट पर बुलाया और नदी में खड़ा कर रुपए लेकर भाग गया था। पूर्व में पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था और गत दिवस तांत्रिक भी पुलिस के हाथ आ गया। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है तथा उसकी सहयोगी महिला की तलाश कर रही है। ाज पुलिस आरोपी को घटनास्थल रामघाट और इंदौर लेकर जाएगी।

 

Share:

Next Post

Education Department के मान्यता सेक्शन में बड़ा घालमेल

Thu Sep 9 , 2021
ज्यादातर निजी हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के पास खेल मैदान और पर्याप्त क्षेत्रफल का निर्माण नहीं इसके बावजूद भी मिल जाती है हर बार अनुमति उज्जैन। निजी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मान्यता सेक्शन में बड़ा घालमेल है। शहर के अधिकांश निजी स्कूलों में खेल […]