भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सरकारी राशन दुकानों पर अब और भी सामान बिकेगा

  • सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा…
  • दूसरे प्रदेशों में किए गए नए प्रयोग मप्र के सहकारी बैंकों में अमल में लाए जाएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में खुले सहकारी बैंक बंद नहीं होंगे। विभाग के मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा बैंक बंद होने की बात सिर्फ अफवाह है। इसी के साथ सहकारिता विभाग की पैक्स संस्थाओं में कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति की जाएगी। विभाग ने 3629 कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति के सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं को 6 हजार रुपए मानदेय मासिक मिलेगा। इससे सरकार पर 26.13 करोड़ का सालाना भार आएगा। 10 फरवरी तक नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी। इस सवाल के जवाब में कि मध्यप्रदेश में कॉपरेटिव बैंक की स्थिति ठीक नहीं है और कुछ अफवाहें ऐसी भी चल रही है कि बैंक बंद हो सकती हैं। इस पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा मध्यप्रदेश में कोई भी कोऑपरेटिव बैंक बंद नहीं की जाएगी। अभी जो सिस्टम चल रहा है वह सिस्टम आगे भी चलता रहेगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कोऑपरेटिव बैंक और सहकारिता विभाग के सिस्टम को बेहतर करने के लिए दूसरे प्रदेशों में सहकारी बैंकों के सिस्टम का अध्ययन किया जा रहा है। अच्छे उपाय मध्यप्रदेश में भी लागू किए जाएंगे।

राशन दुकानों पर मिलेगी ये सुविधा
इसके साथ ही सहकारिता विभाग ने एक और महत्वपूर्ण फैसला किया है। इसके तहत अब सरकारी राशन दुकानों पर दूसरे सामान को बेचने की भी अनुमति दी जाएगी। यह अनुमति स्थानीय जरूरतों के हिसाब से दी जाएगी। विभाग का मानना है कि इससे राशन दुकान संचालन चलाने वालों को अतिरिक्त फायदा होगा। विभाग पैक्स संस्थाओं को कंप्यूटरीकृत करने पर भी काम कर रहा है। प्रदेश भर में 4523 संस्थाओं को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। पैक्स संस्थाओं को आत्म निर्भर योजना के तहत एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण भी दिया जाएगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस को कट्टरपंथियों की पार्टी बना रहे हैं दिग्विजय

Mon Feb 1 , 2021
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में पी. मुरलीधर राव का हमला भोपाल। भाजपाके नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस अब जिम्मेदार पार्टी नहीं रह गयी है। कांग्रेस के बड़े और अनुभवी नेता ही इसे म्यूजियम पार्टी […]