इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लंबित मांगों को लेकर अब नर्सेस एसोसिएशन चलाएगी आंदोलन


इंदौर। लंबित मागों (Pending demands) के निराकरण को लेकर एक बार फिर नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) ने प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। अपनी मांगों को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) और उषा ठाकुर (Usha Thakur) को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया।
नर्सेस एसो. के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक  (Dharmendra Pathak) ने बताया कि हमने पूरे कोविड काल में पूरी तन्मयता से काम किया। हमारे कई साथी इस काल में शहीद भी हुए। हमारी मांग है कि उनके किसी परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए। साथ ही उच्च स्तरीय वेतनमान 2 ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए। वहीं पुरानी पेंशन योजना (Pension scheme) भी लागू की जाए। कोरोना काल (Corona period) में शासन ने जितनी भी घोषणाएं की उन पर अमल नहीं किया गया है। कोविड-19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतनवृद्धि का लाभ उनकी सैलेरी में दिया जाए। पाठक ने बताया कि मेल नर्स के साथ भेदभाव किया जाता है। उन्हें समान अवसर नहीं दिए जाते हैं। कई जगह खाली पद होते हुए भी भर्ती नहीं की जाती है। उनकी भर्ती पुन: आरंभ की जाए। मध्यप्रदेश में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। नर्सेस एसोसिएशन ने शासन से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों का निराकरण किया जाए, नहीं तो पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। समस्त मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत नर्सेस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगी।


जूनियर डॉक्टर लौटे काम पर, सुधरी व्यवस्था 20 सर्जरी हुईं
पिछले आठ दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर ( Junior doctor) आखिरकार काम पर लौट आए हैं, जिससे एमवाय की ओपीडी और अन्य गतिविधियों की व्यवस्था सुधरी हुई दिखी। जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटते ही सबसे ज्यादा फायदा ब्लैक फंगस (Black fungus)  के मरीजों को हुआ है। पिछले दिनों बमुश्किल 8-10 सर्जरी प्रतिदिन हो रही थीं। कल डॉक्टरों के काम पर लौटते ही 20 मरीजों की सर्जरी हुई। वहीं 38 मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। कल 9 नए मरीज भर्ती हुए तो 7 को डिस्चार्ज भी किया गया। अब तक सरकारी अस्पतालों से 132 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 260 मरीज पोस्ट कोविड से तो 69 मरीज बिना कोविड हिस्ट्री के भर्ती हुए हैं।

Share:

Next Post

UJJAIN-BANGANGA MURDER :- हत्या में j नाम का सस्पेंस, जांच को दूसरी गर्लफ्रेंड तक ले गया, हत्यारा धराया

Tue Jun 8 , 2021
भानगढ़ में मिली लाश के मामले से दोपहर में उठेगा पर्दा इंदौर। भानगढ़ (Bhangarh) में मिले युवक के शव (dead body) के मामले की जांच कर रही पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस की टीम के हाथ नशे की हालत में हत्यारा लग गया है। उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या करना भी कबूल […]