इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25 हजार का बिल दिए बिना रेस्टोरेंट से हुए फरार

लंदन। ब्रिटेन के नार्थ यॉर्कशायर स्थित एक रेस्टोरेन्ट में छह लोगों के एक ग्रुप ने रेस्टोरेंट में जमकर पार्टी की। उन्होंने वहां खाना खाया, शराब पी और खूब एन्जॉय किया, लेकिन जब 25 हजार रुपये बिल देने की बारी आई तो वे सभी रेस्टोरेंट से फरार हो गए। पिछले दरवाजे से भागते हुए उनका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को रेस्टोरेंट के मालिक ने रिलीज किया है, साथ ही मालिक ने यह अपील की है कि भागकर गए कस्टमर्स को खोजने में उसकी मदद की जाए और उसे बकाया 25 हजार 802 रुपये का बिल दिलवाया जाए।


रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है। हालांकि, मालिक ने उन्हें पेमेंट करने की चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि अगर उन्होंने बिल नहीं दिया तो उनका वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी कस्टमर्स ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद मालिक ने रेस्टोरेंट से चुपके से भाग रहे कस्टमर्स का सीसीटीवी फुटेज रिलीज कर दिया, जिसमें बिल नहीं चुकाने वाले भागते दिख रहे हैं।

Share:

Next Post

लोक अदालत 12 नवंबर को, बिजली कंपनी के 43 करोड़ बकाया 35000 को थमाए नोटिस

Mon Oct 31 , 2022
समझौते वाले प्रकरणों में 30 फ़ीसदी तक मिलेगी छूट इन्दौर। शनिवार 12 नवंबर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत की मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तैयारी कर रही है। मालवा और निमाड़ में 44 स्थानों (न्यायालयों) में बिजली कंपनी के 35000 बकायादारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। […]