इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट भी मान्य

इंदौर, विकास सिंह राठौर। आम नागरिकों (ordinary citizens) को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान (facilities provided) करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म (online form on portal) 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।

Share:

Next Post

इंदौर के आर्टिस्ट की बनाई 5 गानों की म्यूजिकल सीरीज हुई तैयार... पहला गाना हुआ रिलीज

Sun Mar 5 , 2023
हिमाचल की खूबसूरत वादियों में हुई है शूटिंग इंदौर, नासेरा मंसूरी। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) के दौर में इंदौर (Indore) के आर्टिस्ट ने मिलकर 5 गानों की एक म्यूजिकल सीरीज लांच किया है। ये 5 गानों का एक म्यूजिक एल्बम है, जिसे देव सिंह (Dev Singh) ने गाया भी है और लिखा भी है। देव […]