इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब इंदौर में रेल कोच रेस्त्रां की तैयारी शुरू

  • सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे ने चिह्नित की है जमीन

इंदौर। रतलाम रेल मंडल द्वारा मंडल का पहला रेल कोच रेस्त्रां रतलाम में गुरुवार से शुरू कर दिया गया। इसी के साथ मंडल ने इंदौर में भी इसी तरह के रेस्त्रां की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सुपर कॉरिडोर पर इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन के पास रेलवे पहले ही रेस्त्रां के लिए जमीन चिह्नित कर चुका है। माना जा रहा है कि फरवरी में रेस्त्रां की स्थापना के लिए रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा निजी एजेंसियों से प्रस्ताव मांग लिए जाएंगे। इसके बाद एजेंसियों को अपने ऑफर देने के लिए महीनेभर का समय दिया जाएगा। जो एजेंसी सबसे ज्यादा प्रीमियम देने की पेशकश करेगी, उसे इंदौर में रेल कोच रेस्त्रां की स्थापना का ठेका दिया जाएगा। उसके बाद उज्जैन या मंडल के अन्य स्टेशनों पर ऐसे रेस्त्रां शुरू करने की संभावना टटोली जाएगी।


कोच रेलवे उपलब्ध कराएगा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जो एजेंसी रेल कोच रेस्त्रां की स्थापना और संचालन का ठेका लेगी, उसे रेलवे कोच उपलब्ध कराएगा, जिसे एजेंसी द्वारा खरीदा जाएगा। एजेंसी चाहेगी तो ऑफर के आधार पर रेस्त्रां के आसपास कुछ शॉप भी खोल सकेगी। रेस्त्रां के लिए जमीन रेलवे को सशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शॉप में मिठाइयां, स्नैक्स, नमकीन, कन्फेक्शनरी आइटम जैसे चॉकलेट, आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक, पिज्जा, बर्गर इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।

Share:

Next Post

क्या है SC कोटा में कोटा, सिद्धारमैया ने गेंद केंद्र के पाले में डाला

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार (siddaramaiah government) ने अपने एक फैसले से एक तरफ कांग्रेस के एक चुनावी वादे को पूरा करने की कोशिश की है तो दूसरी तरफ बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है। सिद्धारमैया कैबिनेट ने गुरुवार को आरक्षण पर जस्टिस एजे सदाशिव आयोग की रिपोर्ट के आधार पर […]