भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब Professional तलाशेंगे प्रदेश में निवेश के रास्ते

  • प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताकर करेंगे आमंत्रित
  • देश सहित विदेशों में उद्यमियों से करेंगे संपर्क
  • एमपीआइडीसी इसके लिए 7 एमबीए प्रोफेशनल और 2 इंजीनियर की करने जा रहा नियुक्ति

भोपाल। अब प्रोफेशनल (Professional) उच्च शिक्षित अलग-अलग सेक्टर में मप्र में निवेश के रास्ते तलाशेंगे। जी हां, प्रदेश के उद्योग-धंधों के लिए देश-विदेश से नए निवेशकों को आमंत्रित करने और उन्हें यहां की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) नया इनोवेशन करने जा रहा है। इसके लिए 7 एमबीए और 2 इंजीनियर की नियुक्ति की जाएगी। इसकी वैकेंसी निकाली जा चुकी है। ये प्रोफेशनल अपनी काबलियत के दम पर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के नए द्वार खोलेंगे।
MPIDC की ओर से नियुक्त किए जाने वाले प्रोफेशनल (Professional) में MBA की योग्यता के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थान या एनआइआरएफ रैंकिंग शीर्ष 100 संस्थानों में से और इंजीनियर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वरिष्ठ परियोजना अभियंता (सिविल), सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री मांगी गई है। एमबीए के लिए डेढ़ लाख तो इंजीनियर के लिए एक से सवा लाख मासिक वेतन रखा गया है।

प्रोफेशनल ये करेंगे काम
प्रदेश में नए उद्योग धंधों की शुरूआत हो, ये प्रोफेशनल इसके लिए प्रयास करेंगे। निवेश के अवसर के लिए आवश्यक उच्च गुणवत्ता वाली शोध सामग्री, रिपोर्ट, निवेशकों के लिए डेटाबेस और ब्रीफिंग नोट्स बनाएंगे। समय-समय पर उद्योग संघों के साथ संचार चर्चा, कार्यशाला, रोड शो, क्लाइंट मीटिंग आदि के कार्यों मेंं भी समन्वय करेंगे। ये प्रोफेशनल फार्मास्यूटिकल्स, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल या गारमेंट, ऑटोमोबाइल या इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंजीनियरिंग, चीफ टेक्नीकल जैसे सेक्टरों में काम करेंगे। देश के साथ-साथ यूरोप, अमेरिका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया, चीन, जापान और साउथ कोरिया में भी संपर्क करेंगे।

इनका कहना है
मप्र में नए उद्योग धंधों के लिए काफी पोटेंशियल है, इसके लिए ये इनोवेशन किया जा रहा है। ये प्रोफेशनल उच्च शिक्षित अलग-अलग सेक्टर के उद्यमियों को यहां निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इनका चयन जानकारों के जरिए इंटरव्यू से किया जाएगा। निश्चित ही इनके काम से उद्योगों में बढ़ोतरी होगी।
जॉन किंग्सले, प्रबंधक संचालक, एमपीआइडीसी

Share:

Next Post

कोरोना: लापरवाही देश को पड़ सकती है भारी

Mon Aug 2 , 2021
– रमेश सर्राफ धमोरा कोरोना की दूसरी लहर के बाद किए गए सीरो सर्वे में देश के 68 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। इसके बावजूद प्रतिदिन नये कोरोना मरीजों के आंकड़ों का 40 हजार के आसपास रुक जाना किसी खतरे की […]