भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब दिसंबर में मप्र में एंट्री करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

  • 24 नवंबर को आने वाली थी, अब सप्ताह में एक दिन का रेस्ट होने से बढ़ी तारीख

भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इनदिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। मप्र में उनकी भारत जोड़ो यात्रा अब प्रदेश में 8 से 10 दिन देरी से एंट्री लेगी। तय शेड्यूल के मुताबिक मप्र में उनकी यात्रा 24 नवंबर को प्रवेश करने वाली थी और 10 दिसंबर को उज्जैन से कोटा के लिए प्रदेश से बाहर होने वाली थी। अब जो देरी हो रही है, उसका कारण यह सामने आ रहा है कि राहुल की स्पीड तो तय शेड्यूल के हिसाब से है, लेकिन उनके साथ चल रही टीम की स्पीड धीमी है। इसी कारण अब पार्टी सूत्रों का कहना है कि सप्ताह में एक दिन का रेस्ट भी यात्रा में जोड़ा जा रहा है। इसके चलते हर प्रदेश में दो से तीन दिन तय शेड्यूल से ज्यादा होंगे। प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 16 दिन में 382 किलोमीटर होना है। 7 सितंबर से शुरू हुई इस यात्रा की प्रदेश में एंट्री पहले 24 नवंबर को होना थी लेकिन अब यह एक दिसंबर के आसपास होगी।



नर्मदा-शिप्रा और महाकाल दर्शन शेड्यूल में शामिल
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसुरु, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव, जामोद, बुरहानुपर, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अम्बाला, पठानकोट और जम्मू से गुजऱते हुए से श्रीनगर में ख़त्म होगी। यात्रा में 9 लोगों की कमेटी है। प्रदेश में यात्रा की तैयारी देख रहे पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी के मुताबिक संभावित यात्रा अकोला, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, आगर होते हुए कोटा जाएगी। संभावित रूट में यात्रा बड़वाह होते हुए आएगी। आंशिक बदलाव संभावित है। अभी रूट की रैकी जारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नर्मदा, शिप्रा और महाकाल दर्शन भी यात्रा में शामिल है।

Share:

Next Post

तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जमानत रद्द करने की मांग की, ये है केस

Sat Sep 17 , 2022
नई दिल्ली: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. IRCTC घोटाला मामले में सीबीआई ने राउस एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ अर्जी दाखिल की. सीबीआई ने इस मामले में उन्हें दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को नोटिस भी जारी […]