इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब बिजली चुराकर देखो, स्मार्ट मीटर लगा दिए, अब बनेगा मास्टर कंट्रोल रूम

मालवा-निमाड़ के 47 शहरी क्षेत्र मुख्यालय की नजर में
इंदौर। बिजली चोरी (electricity theft) और लाइन लॉस (Line Loss) रोकना कंपनी के लिए हमेशा से चुनौतीभरा रहा है। बिजली के स्मार्ट मीटर (electric smart meter) जिन क्षेत्रों में लगे हैं, वहां पर लाइन लॉस में कमी आई है। मालवा-निमाड़ के 6 शहरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 41 अन्य शहरी आबादी के क्षेत्रों, जहां पर लाइन लॉस ज्यादा है, वहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन सभी स्मार्ट मीटर की निगरानी मुख्यालय पोलोग्राउंड से की जाएगी। यहां पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल रूम बनाने की मंजूरी मिल गई है।


मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। मीटर टेस्टिंग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर यह बनाया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस मास्टर कंट्रोल रूम को ऐसा तैयार किया जाएगा कि वर्तमान में समार्ट मीटर वाले छ: शहरों इंदौर, महू, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास के अलावा आगामी समय में 41 मालवा और निमाड़ के अन्य शहरों के स्मार्ट मीटरीकरण की सभी जानकारी यहां पहुंचेगी।लाखों स्मार्ट मीटरों की पल पल की जानकारी इस मास्टर कंट्रोल रूम को मिलेगी। चुनिंदा जानकारी उपभोक्ताओं को मोबाइल पर भी दी जाएगी7 इंदौर शहर में बिजली कंपनी ने पहले चरण में 120000 स्मार्ट मीटर लगाए थे दूसरे चरण की शुरुआत की जा चुकी है दूसरे चरण में 380000 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं इसमें 120000 स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में लगेंगे शेष अन्य शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। ऊर्जा विभाग में बिजली कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि बिजली चोरी और लाइन लास रूप में के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए जिसमें स्मार्ट मीटर शामिल है इसलिए जहां पर ज्यादा लाइन लास सामने आ रहा है वहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टर कंट्रोल रूम पर

मालवा निमाड़ के 15 जिलों के 47 शहरी क्षेत्रों में लगने जा रहे स्मार्ट मीटर की निगरानी पोलो ग्राउंड मुख्यालय से हो सकेगी इसके लिए प्रबंध निदेशक ने 40,000,00 रुपए की स्वीकृति भी दी है इसमें अत्याधुनिक व्यवस्था मास्टर कंट्रोल रूम के लिए की जाएगी पोलो ग्राउंड मीटर टेस्टिंग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फर्नीचर फ्लोरिंग और सजावट के साथ ही कंप्यूटर, वॉल स्क्रीनिंग और वीडियो आदि व्यवस्थाएं आने वाले तीन से चार महीनों में पूरी की जाएगी।

इन शहरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

इंदौर महू खरगोन उज्जैन रतलाम देवास के बाद अब कांटा फोड़ अंजड़ बड़वानी खेतिया पलसूद पानसेमल, सेंधवा, शाहपुर, धार, अलीराजपुर जोबट, झाबुआ, थांदला, राणापुर, आगर, खंडवा, मूदी, बड़ोद आदि शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर मार्च 2023 तक लगाए जाना है।

Share:

Next Post

दिवाली पर रिलीज होगी Raju Srivastav की आखिरी फिल्म, करीबी ने बताई गजोधर भैया की पूरी प्लानिंग

Thu Sep 22 , 2022
डेस्क। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली। 41 दिन तक मौत से लड़ने के बाद राजू ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू के परिवार वाले, दोस्त और प्रशंसक नम आंखों से आज राजू को अंतिम विदाई देने पहुंचे […]