इंदौर न्यूज़ (Indore News)

34 थानों में 33 केस, साल के अंतिम दिनों में रिकार्ड के लिए पुलिस का खेल

  • फिलहाल आवेदन…नए साल में दर्ज होंगे प्रकरण…

इन्दौर। साल का रिकार्ड खराब न हो, इसलिए पुलिस साल के अंंतिम दिनों में कई मामलों में केस दर्ज नहीं करती है और आवेदन लेकर फरियादी को चलता कर देती है। इस बार पुलिस कमिश्नरी के बावजूद पुलिस अपराधों पर नियंत्रण नहीं कर सकी तो साल के अंतिम दिनों में जैसे-जैसे साल खत्म होने लगा डीएसआर में केस दर्ज होने की संख्या कम होती गई। आज 34 थानों में केवल 33 केस दर्ज हुए हैं, जबकि आम दिनों में सौ के आस-पास केस रोजाना दर्ज होते हैं।

यू तो हर साल पुलिस दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में केवल गंभीर मामलों में ही केस दर्ज करती है। बाकी के मामले जैसे वाहन चोरी, साधारण चोरी, धोखाधड़ी और अन्य शिकायतों में केवल आवेदन ले लेती है। नए साल में इस मामलों में केस दर्ज किया जाता है, ताकि साल का रिकार्ड खराब न हो। इस साल शहर में पुलिस कमिश्ररी लागू हुई थी, लेकिन यह भी बेअसर रही है।


परिणामस्वरूप पुलिस ने इस साल भी यह खेल जारी रखा। आज 30 दिसंम्बर के लिए शहर के 34 थानों में मात्र 33 केस दर्ज किए गए है, जबकि 29 तारीख को 34 केस दर्ज हुए थे, 28 तारीख को 44 और 27 तारीख को 55 केस दर्ज हुए थे। जो बताता है कि इस साल भी यह खेल जारी रहा। अब इस तरह के सभी मामलों में लिए गए आवेदनों में नए साल में केस दर्ज होंगे, जिसके चलते साल शुरू होते ही एक बार फिर केस दर्ज होने की संख्या बढक़र सौ से ऊपर हो जाएगी।

Share:

Next Post

सम्मेद शिखरजी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Fri Dec 30 , 2022
प्रधानमंत्री के सामने विरोध में बजाएंगे थाली -चम्मच इन्दौर। जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में ऐसी सैकड़ों तख्तियां लेकर काले झंड़े लेकर काले कपड़े पहन शहर कांग्रेस ने राजबाड़ा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए झारखंड और केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। नोटिफिकेशन में बदलाव नहीं करने पर कांग्रेसियों ने […]