भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरते समय नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 19 लाख से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म अब एमपी ऑलाइन से नहीं भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म माशिमं की वेबसाइट से भरे जाएंगे। यह निर्णय मंडल ने विद्यार्थियों के लगने वाले 25-25 रुपये के अतिरिक्त शुल्क को बचाने के लिया है। परीक्षा फार्म सामान्य शुल्क 900 रुपए के साथ 30 नवंबर तक भरे जा सकते है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक परीक्षा फार्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाते थे। जिसमें विद्यार्थियों को 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था। माशिमं अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने विद्यार्थियों को लगने वाले अतिरिक्त राशि देखते हुए वेबसाइट से फार्म भरवाने का निर्णय लिया। विद्यार्थी स्कूल प्राचार्य के माध्यम से वेबसाईट पर दसवीं-बारहवीं के परीक्षा फार्म जमा कर सकते है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा फीस के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। मंडल ने यह भी निर्देश दिए है कि यदि कोई बैंक किसी प्रकार का शुल्क लगाता है, तो मंडल की हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर उसका समाधान कराया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कोई दस्तावेज भी अपलोड नहीं करना होगा। यह दस्तावेज संस्था प्राचार्य के पास पंजीयन के समय से ही उपलब्ध रहेंगे। 30 नवंबर 2020 तक परीक्षा फार्म जमा करने पर सामान्य शुल्क 900 रुपये लगेगा। इसके बाद 31 दिसंबर तक फार्म जमा करने पर विलंब शुल्क 2 हजार रुपये लगेगा। 31 जनवरी तक विलंब शुल्क 5 हजार रुपये व परीक्षा शुरू होने के एक महीने पहले तक आवेदन भरने पर विलंब शुल्क 10 हजार रुपये देना होगा।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका, अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर रोक

Fri Nov 6 , 2020
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी से जुड़े एक केस में शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा। विशेषाधिकार नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचने की वजह से 13 अक्टूबर को अर्नब गोस्वामी को लेटर लिखने और डराने को लेकर सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव को अवमानना […]