भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

  • शहडोल और उमरिया में एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा-
  • सरकार खुद ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन लेगी
  • कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा, मकान पर बुलडोजर भी चलाएंगे

शहडोल/ उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहडोल और उमरिया का दौरा किया। यहां आयोजित सभा में मुख्यमंत्री एक्शन में दिखे। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि अलग-अलग योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार खुद ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन लेगी और समस्याओं का समाधान करके जनता को सुविधाएं देगी। उन्होंने मंच से ही उमरिया कलेक्टर की क्लास भी लगाई। वहीं शहडोल में न्यू गांधी चौक की चुनावी सभा में जब कांग्रेस का राज था तो शहडोल को अपमानित करने का काम किया गया, शहडोल तोड़ दिया गया। भाजपा की सरकार बनी तो शहडोल को संभाग का दर्जा दिया। आज शहडोल का विकास का स्वरूप दिखाई दे रहा है। मेडिकल कॉलेज मांगा हमने दिया। हमने माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनी हैं, उस जमीन को गरीबों को देकर मकान बनाया जाएगा। 21000 एकड़ जमीन खाली कराई है उस पर बनाए जाएंगे। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी।



उन्होंने कहा, बेटा बेटियों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री मेधावी योजना बनाई है, उनकी फीस मामा भरेगा। कमलनाथ ने संबल जैसी योजना बंद कर दी मामा ने फिर चालू कर दी है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। मासूम बेटी से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। फुटपाथ पर सामान रख कर बेचने वाले हाथ ठेला वाले सब्जी बेचने वाले चाय बेचने वाले जूता सीने वाले सब को काम धंधे के लिए मदद दी जाएगी। बिना गारंटी के हमने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सभी को 10000 दिया है। एक साल में एक लाख सरकारी भर्तियां करेंगे। हम ग्रीन हाईटेक और स्मार्ट शहडोल बनाएंगे।

कलेक्टर की लगाई क्लास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम मलियागुड़ा, जिला उमरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिला कलेक्टर और योजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। ग्राम कोटमा, जिला शहडोल में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। यहां सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मांग को हमने हमने पूरा किया। माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनीं। इस जमीन पर गरीबों को मकान बनाया जाएगा। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी। यहां सीएम ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। मासूम बच्ची से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी दी जाएगी। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। वहीं सीएम ने कहा कि हम शहडोल को ग्रीन, स्मार्ट और हाईटेक बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इसी कांग्रेस ने 1947 में सत्ता की चाह में भारत को तोडऩे का काम किया था।

 

Share:

Next Post

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को लेकर असमंजस, डेथ ओवरों की बॉलिंग है बड़ी परेशानी

Thu Sep 22 , 2022
नागपुर: पहले मैच में बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीवंत रखने के लिए शुक्रवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी […]