इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हवाई ट्रेन के बाद अब केबल कार का झुनझुना

  • ये है इंदौर… जहां नेता और अफसर करते हैं नित नए प्रयोग…
  • मेट्रो, एलिवेटेड ब्रिज के साथ कैसे चलेगी केबल कार

इंदौर। शहर में अभी तक बीआरटीएस कॉरिडोर का ही विस्तार नहीं हो सका और मेट्रो ट्रेन के सपने भी पिछले 5 साल से दिखाए जा रहे हैं, तो एलिवेटेड ब्रिज भी कागजों पर ही है। वहीं दूसरी तरफ हवाई ट्रेन के बाद अब मुख्यमंत्री ने केबल कार का झुनझुना पकड़ा दिया है, जिसे शहर के नेता और मीडिया कई वर्षों तक बजाते रहेंगे। सवाल यह है कि एक ही सडक़ पर मेट्रो, एलिवेटेड ब्रिज के साथ-साथ केबल कार का संचालन कैसे होगा..?
इंदौर में सबसे अधिक प्रयोग विकास योजनाओं के नाम पर होते रहे हैं, जिनकी पोलपट्टी कुछ ही महीनों या सालों में खुलने लगती है। कुछ वर्ष पूर्व इंदौर नगर निगम ने हवाई ट्रेन का प्रोजेक्ट बनाया, जिसमें एक बड़ा भारी अंतर्राष्ट्रीय घोटाला सामने आया और इंटरपोल ने इस घोटाले की जांच शुरू करते हुए इंदौर नगर निगम से दस्तावेज तक मांगे थे। अग्निबाण ने ही इस हवाई ट्रेन घोटाले का पर्दाफाश किया था। अब इसके बाद केबल कार का सपना दिखाया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को 5 साल का जो रोड मैप बताया गया, जिसमें सीवरेज, कचरा, स्वच्छता, गरीबों के मकान, यातायात, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आईटी पार्क, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, मेट्रो सहित प्रमुख सडक़ों के निर्माण के अलावा 40 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर लागत की महंगी केबल कार का प्रोजेक्ट भी दिखाया गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने आसपास मौजूद जनप्रतिनिधियों से पूछा भी कि देश में कहां पर इस तरह की केबल कार चल रही है..? जवाब मिला कि कुछ पहाड़ी इलाकों के अलावा बनारस में भी इस तरह का प्रोजेक्ट आ रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी। अब सवाल यह है कि ये केबल कार चलेगी कहां..? अभी जो जानकारी सामने आई। अभी बीआरटीएस के साथ-साथ एमजी रोड, जवाहर मार्ग सहित अन्य क्षेत्र मीडिया में भी बताए गए हैं। अब सवाल यह है कि इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी शुरू हो गया है, जिसमें अंडरग्राउंड के साथ-साथ खम्भों के ऊपर मेट्रो ट्रेन चलाई जाना है, तो उसके साथ केबल कार भी कैसे दौड़ेगी और कई जगह पर ओवरब्रिज के साथ-साथ एलिवेटेड ब्रिज की प्लानिंग भी करके रखी हुई है। बीआरटीएस कॉरिडोर पर ही लोक निर्माण विभाग का एलिवेटेड ब्रिज मंजूर है, जिसके लिए केन्द्र सरकार राशि भी दे चुका है, मगर अभी तक यही तय नहीं हो पाया कि बीआरटीएस की बस लेन किस एलिवेटेड ब्रिज के ऊपर रहेगी या पहले की तरह नीचे ही। वहीं मेट्रो के कारण भी इस ब्रिज की डिजाइन को अंतिम रूप नहीं मिल सका है। अब आने वाले कुछ सालों तक शहर के नेता और अफसर मेट्रो ट्रेन की तरह केबल कार का झुनझुना भी बजाते रहेंगे, जिसमें मीडिया भी शामिल रहेगा।
4 करोड़ की सडक़ के साथ रेलवे ओवरब्रिज भी बनेगा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निरंजनपुर में सिंगापुर टाउनशिप में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक और मंत्री तुलसीराम सिलावट से कहा कि विकास कार्यों को लेकर अब उन्हें चिंतित नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने 4 करोड़ रुपए की सडक़ क्षेत्र के लिए तुरंत मंजूर भी कर दी और मुख्यमंत्री ने यह भी कि टाउनशिप में बारिश में पानी भरने की शिकायत मिलती है, जिसके चलते वे केन्द्रीय रेलवे मंत्री से चर्चा करेंगे और यहां पर नया रेलवे ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। वहीं श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा के अपने रहवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने अपने कल के दौरे में कई बहुमूल्य सौगातें दी। सिलावट का कहना है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान इंदौर के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को सांवेर तक विस्तार करने सहित कई ओवरब्रिज और अन्य मांगों, आवश्यकताओं के संबंध में भी चर्चा हुई है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने पीथमपुर निवेश क्षेत्र विकास और प्रबंध योजना को जमीन देने वाले 121 किसानों से भी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चर्चा की।

Share:

Next Post

लग्जरी लाइफ जीते हैं सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला, प्राइवेट जेट-विंटेज कारों के हैं मालिक

Thu Jan 7 , 2021
नई दिल्ली। भारत में जल्द ही कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हो सकती है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन उपयोग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ‘कोविश‌िल्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सिन’ को मंजूरी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत के लिए एक्स्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड का […]