इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब सितंबर तक मिल सकेगी मल्टीमॉडल हब की जमीन

काम शुरू होने में होगी और देरी

इंदौर। पीथमपुर (Pithampur) में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब (Multimodal Logistics Hub) की जमीन अब जून-जुलाई में भी नहीं मिल सकेगी। धार जिला प्रशासन ने मल्टीमॉडल हब का काम करवा रही नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि. (National Highways Logistics Management Ltd.) (एनएचएलएमएल) को सितंबर-23 तक जमीन सुपुर्द करने की बात कही है। फिलहाल जमीन अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया हो रही है, जिसे पूरा होने में दो-तीन महीने का समय और लगने की संभावना है।


मल्टीमॉडल हब के लिए 112.60 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। यह जमीन धार जिला प्रशासन मप्र औद्योगिक विकास निगम के मार्फत एनएचएलएमएल को उपलब्ध कराएगा। यह जमीन पीथमपुर सेक्टर-पांच और छह के पीछे स्थित है। जब तक जमीन नहीं मिल जाती, तब तक मैदानी काम शुरू नहीं हो सकेंगे। वैसे भी अब मानसून सीजन आने को है, इसलिए हब निर्माण के काम बारिश बाद ही शुरू हो सकेंगे। एनएचएलएमएल पहले ही मल्टीमॉडल हब निर्माण का ठेका जीआर इन्फ्रा कंपनी को दे चुका है, जिसे 985 करोड़ रुपए में यह काम करना है। कंपनी को जमीन मिलने के दो साल के भीतर हब बनाकर तैयार करना होगा। पीथमपुर में मल्टीमॉडल हब बनने से बड़ी कंपनियां वहां यूनिट लगाने में ज्यादा रुचि लेंगी और माल परिवहन काफी सस्ता होने की उम्मीद है। हब को इंदौर-दाहोद रेल लाइन और आसपास से गुजर रहे हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट से मल्टीमॉडल हब को एयर कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया जाना है। इसे लेकर भी उच्च स्तर से काम जल्द शुरू करने को लेकर काफी दबाव है। इधर, हब निर्माण का ठेका लेने वाली कंपनी प्रस्तावित निर्माण स्थल पर सर्वे शुरू कर चुकी है और हब की चारों सीमाओं पर मार्किंग कर रही है।

Share:

Next Post

अब पंढरीनाथ से मच्छी बाजार तक की सडक़ खोद डाली

Tue Jun 6 , 2023
अब तक सोए थे… बारिश में याद आई ड्रेनेज लाइन बिछाने की पहले से ही मच्छी बाजार, कड़ावघाट, मोहनपुरा और उसके आसपास के कई क्षेत्रों की सडक़ें ड्रेनेज लाइनों के कारण खुदी पड़ी थीं इंदौर (Indore)। अब बारिश आने वाली है और ऐसे में नगर निगम का अमला शहर की कई प्रमुख सडक़ों को ड्रेनेज […]