बड़ी खबर

अब ये कुत्‍ते सूंघकर पता लगाएंगे कौन है कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। एक रिसर्च में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कुत्ते, इंसानों को सूंघ कर उनमें कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण का भी पता लगा सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में किए गए अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि कुत्तों (Sniffer Dogs) के सूंघने की शक्ति 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों का पता लगा सकती है. फ्रांस के मैसन्स अल्फोर्ट (Maisons Alfort of France) के नेशनल वेटरनरी स्कूल(National Veterinary School) में वैज्ञानिकों ने 16 मार्च से 9 अप्रैल के बीच ये अध्ययन किया.
इस स्टडी के लिए 335 लोगों को चुना गया. इनमें से 109 लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) में पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन लोगों के पसीने के सैंपल लिए गए. इन सैंपलों को जार में रखकर दो अलग-अलग तरह के कुत्तों को सूंघने के लिए दिया गया. सैंपल के परीक्षण के लिए जिन कुत्तों को शामिल किया गया था, उनका टेस्ट के लिए चयनित लोगों से पहले कोई कनेक्ट नहीं था.



विशेषज्ञों ने पाया कि ट्रेंड स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) ने वायरस (Corona virus) से संक्रमित और गैर संक्रमितों के बीच अंतर करने की क्षमता रखते हैं। खास बात ये भी है कि कुत्ते मिनटों में इस तरह का टेस्ट करने में सक्षम पाए गए, जबकि कोविड के दूसरे टेस्ट में काफी वक्त लगता है.
रिसर्च की कामयाबी को देखते हुए फिनलैंड, दुबई और स्विटजरलैंड जैसे देशों ने भी कुत्तों (Sniffer Dogs) को संक्रमण सूंघने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कुत्तों को प्रशिक्षित कर दिया जाए तो यातायात की शुरुआत के बाद एयरपोर्ट पर ही संक्रमित (Corona virus) लोगों रोकने में काफी मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं ये संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में बेहतर कदम हो सकता है.

Share:

Next Post

इस फिल्‍म में Ranveer Singh विलेन के रूप में दिखाई देंगे, जानें फिल्‍में की डिटेल

Mon May 24 , 2021
मुंबई। कोरोना (Corona) के कारण फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) को काफी नुकसान पहुंचा है. कई फिल्मों की शूटिंग बीच में ही अटक गई तो कईयों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म मेकर्स एक सकारात्मक नजरिया रखते हुए अगले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. खबर आई है कि […]