इंदौर न्यूज़ (Indore News)

27 या 30 सितम्बर को होगा अब इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन

आचार संहिता से पहले भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन भी 2 अक्टूबर को संभावित, सेफ्टी रन के साथ सभी तैयारियां मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कर ली पूरी

इंदौर। इंदौर (Indore) के बाद भोपाल (Bhopal) में भी पहली ओरेंज मेट्रो ट्रेन (orange metro train) तीन कोच सहित पहुंची, जिसे सुभाष नगर स्थित डिपो पर अनलोड किया गया। अब भोपाल में 2 अक्टूबर को ट्रायल रन संभावित है, तो इंदौर में सफलतापूर्वक लगातार सेफ्टी रन के बाद अब 27 या 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री (CM Shivraj) की मौजूदगी में 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन लिया जाएगा। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इंदौर और भोपाल में ट्रायल रन की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। इंदौर में तो हफ्तेभर पहले ही जहां डिपो के अंदर सेफ्टी रन हुआ, वहीं सुपर कॉरिडोर पर भी ऊपर ट्रैक पर मेट्रो चलती नजर आई।


अभी लगातार बारिश के कारण मेट्रो प्रोजेक्ट के कामों में भी कुछ व्यवधान आया। हालांकि ट्रायल रन की तैयारियां तो पहले ही पूरी की जा चुकी थी, क्योंकि 14 सितम्बर को ट्रायल रन संभावित था। मगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की व्यस्तता के चलते और प्रधानमंत्री के बिना दौरे के कारण उस दिन ट्रायल रन नहीं हो पाया और अब जन आशीर्वाद यात्रा के बाद ओंकारेश्वर का बड़ा आयोजन पहले 18 और अब 21 सितम्बर को होना है। लिहाजा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि 27 या 30 सितम्बर तक इंदौर में ट्रायल रन संभव हो पाएगा। दरअसल 27 सितम्बर को इंदौर में स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा सम्मेलन भी आयोजित है, जिसमें राष्ट्रपति अवॉर्ड देने मौजूद रहेंगी। साथ ही केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी भी रहेंगे और इस दिन मुख्यमंत्री भी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए इंदौर आएंगे। लिहाजा उस दिन अगर संभव हुआ तो ट्रायल रन लिया जा सकता है और अगर स्मार्ट सिटी सम्मेलन के कार्यक्रम क व्यस्तता अधिक रही तो फिर 30 सितम्बर को ट्रायल रन होगा। वहीं भोपाल का ट्रायल रन 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर संभव है। यह भी उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है और उसके बाद फिर चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर आचार संहिता लगा सकता है। लिहाजा इंदौर-भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन आचार संहिता से पहले ही मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हो जाएगा। इंदौर मेट्रो के लिए गांधी नगर डिपो में प्रशासनिक भवन सहित अन्य कार्य भी तेजी से चल रहे हैं और पहली मेट्रो ट्रेन भी यहीं बनाए विशाल शेड में खड़ी है। अंदर ही उसके सेफ्टी रन लगातार चल रहे हैं और फिर डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन-3 के 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ये ट्रायल रन लिया जाएगा। हालांकि नागरिकों को अभी सफर करने में 8-10 महीने का समय लगेगा।

Share:

Next Post

यहां पानी से भी सस्ता पेट्रोल, मात्र 34 पैसे लीटर

Tue Sep 19 , 2023
नई दिल्ली। एशियाई देशों में जहां पेट्रोल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल (Petrol) की कीमत पानी से भी सस्ती है। पाकिस्तान (Pakistan) में 300 और भारत में 100 रुपए से अधिक कीमत पर बिकने वाला पेट्रोल वेनेजुएला में महज 34 पैसे में एक लीटर मिल […]