इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकारी महकमा भी मनाएगा नो कार डे, स्टैंडिंग कमेटी का गठन भी किया

इंदौर। पुलिस (POlice) प्रशासन सहित अन्य सरकारी महकमे द्वारा भी 22 सितम्बर को महापौर (Mayor) द्वारा आयोजित नो कार डे मनाया जाएगा। अधिकारी और कर्मचारी दुपहिया वाहन या साइकिल से कार्यालय आएंगे और जाएंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने टीएल बैठक में इसकी जानकारी दी और सभी विभागों से नो कार डे मनाने को कहा। वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने भी इसी तरह की अपील की है।


चुनावी आचार संहिता पालन करने के लिए कल स्टेंडिंग कमेटी का भी गठन किया, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे। वहीं पुलिस कमीश्नर सहित अन्य अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है। साथ ही राजनीतिक दलों के भी एक-एक प्रतिनिधि लिए गए हैं। आम आदमी पार्टी से मनोज यादव, बसपा से कमल किशोर सोलंकी, भाजपा ग्रामीण से राजेश सोनकर और शहर से गौरव रणदिवे, कम्युनिष्ट पार्टी से कैलाश लिम्बोदिया, शहर कांग्रेस से उसके अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और ग्रामीण से अध्यक्ष सदाशिव यादव को नियुक्त किया गया है। 22 सितम्बर को कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी नो कार डे भी मनाएंगे।

Share:

Next Post

27 या 30 सितम्बर को होगा अब इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन

Tue Sep 19 , 2023
आचार संहिता से पहले भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन भी 2 अक्टूबर को संभावित, सेफ्टी रन के साथ सभी तैयारियां मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कर ली पूरी इंदौर। इंदौर (Indore) के बाद भोपाल (Bhopal) में भी पहली ओरेंज मेट्रो ट्रेन (orange metro train) तीन कोच सहित पहुंची, जिसे सुभाष नगर स्थित डिपो पर अनलोड किया […]