बड़ी खबर

अब राजस्थान में दिखाई देगा भारत जोड़ो यात्रा का असर : जयराम रमेश


जयपुर । कांग्रेस महासचिव एवं सांसद (Congress General Secretary and MP) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर (Effect of Bharat Jodo Yatra) अब राजस्थान में (Now in Rajasthan) दिखाई देगा (Will be Visible) ।


वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 महिने पहले कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आई थी, यात्रा में राहुल गॉंधी के नेतृत्व में 485 किलोमीटर कांग्रेसजन एवं आम लोग चले, यात्रा 6 जिलों से होकर गुजरी तथा यात्रा सर्वाधिक 16 दिन राजस्थान में रही। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दो असर हुए पहला सगंठन में एकजुटता आई तथा दूसरा देश की राजनीति के लिए परिवर्तनकारी नतीजे सामने आये, जिसका असर कर्नाटक चुनाव के नतीजों में देखने को मिला, अब उसका असर राजस्थान में दिखाई देने वाला है। उन्होंने कहा कि यात्रा के समय तीन बड़ी बातें थी, यात्रा निकालना राहुल गॉंधी के मन की बात नहीं थी बल्कि वे जनता की चिंता के लिये निकले थे। उन्होंने कहा कि मंहगाई मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ी है, सामाजिक धु्रवीकरण हो रहा है, भाषा के आधार पर प्रांत के आधार पर ध्रुवीकरण हो रहा है और संविधान और संवैधिानिक संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है जिनको लेकर राहुल गॉंधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।

जयराम रमेश ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों तथा आगे के पांच वर्षों में कांग्रेस पार्टी क्या करेगी उसके आधार पर हम जनता के बीच जाकर जनादेश मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दो हथियार है, एक ईडी और सीबीआई जिन पर दो दिन दीवाली का ब्रेक रहेगा तथा दूसरा हथियार धु्रवीकरण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री आरोप लगा रहे हैं जिसका खंडन भी किया गया था। उन्होंने कहा कि चार घंटे में एक मगरमच्छ पकड़ा गया था और वह भी भाजपा का कार्यकता था। यही इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुद्दे हैं, पीएम, गृहमंत्री, यूपी के सीएम राजस्थान जरूर आयेंगे, जबकि कर्नाटक की जनता ने इस तरह के भाजपा के मुद्दों को नकार दिया है और यहां भी जनता ठुकरायेगी। उन्होंने कहा कि जनता भय की राजनीति से, दंगे की राजनीति से और प्रतिशोध की राजनीति से पीडि़त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के लिये गुजरात मॉडल का जिक्र हमेशा करते हैं, पर पिछले 5 वर्षों के लिए हम कह सकते हैं कि राजस्थान मॉडल जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बड़ी बात है, किसी भी राज्य में 25 लाख का बीमा होना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य हैं जहां शहरी रोजगार गारंटी कानून बना, पहले यूपीए के समय मनरेगा बना था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गिग वर्कर के लिये सुरक्षा का कानून बना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर वाला पहला राज्य बना, किसानों की कर्ज माफी हई, 100 यूनिट तक बिजली माफ तथा लम्पी से पीडि़त परिवारों को 40 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया गया।

उन्होंने के कहा कि प्रधानमंत्री जो प्रचार कर रहे हैं उनके प्रचार में थकावट दिखाई देती है, बौखलाए हुए हैं, इसलिए तुष्टीकरण पर आरोप लगा रहे हैं, महिला अत्याचार की बात कर रहे हैं कि कार्यवाही नहीं हो रही है, ये सब बेबुनियाद बाते है, यह झूठ है और भाजपा वाले झूठ के सिवा कुछ नहीं कहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान सरकार ने जो काम किये हैं उसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे और प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की बात करते हैं, आदिवासियों पर अत्याचार की बात करते हैं जिसमें सबसे नम्बर वन मध्यप्रदेश है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गई है, इससे 80 करोड़ भारतवासियों को फायदा पहुंच रहा है, यह योजना सितम्बर, 2013 में डॉ.. मनमोहन सिंह के समय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया गया था जिसका दो साल तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विरोध किया था तथा बाद में जब कोविड आया तो यही कानून काम का निकला, जिसका नाम बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब इस कानून को पांच साल और बढ़ा दिया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोग पीडि़त हैं ।

Share:

Next Post

दक्षिणी राज्य के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है बीआरएस और भाजपा की 'दोराला' सरकार - राहुल गांधी

Sun Nov 12 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीआरएस और भाजपा की ‘दोराला’ सरकार (BRS and BJP’s ‘Dorala’ Government) दक्षिणी राज्य के लोगों की जरूरतों को (Needs of the People of the Southern State) पूरा करने में असमर्थ है (Unable to Complete) । राहुल गांधी ने तेलंगाना में आत्महत्या […]