इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में आदिवासी की जमीन पर खोल लिया नर्सिंग कॉलेज, संचालक उलझा

 

  • कलेक्टोरेट में हुई जांच के बाद दर्ज किया गया केस

इन्दौर। आदिवासी (Tribal)  की जमीन (Land) खरीदने वालों ने शर्तों का उल्लंघन कर उस पर नर्सिंग कॉलेज (Nursing College )  खोल लिया। कई दिनों से इस मामले की जांच हो रही थी। कलेक्टर के आदेश के बाद कॉलेज (Collage)  संचालक पर केस दर्ज किया गया है।
शिप्रा पुलिस (shipra Police)  ने बताया कि बरौदा अर्जुन गांव में देवी अहिल्या के नाम से पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट है। दरअसल जिस जमीन पर यह कॉलेज (Collage) संचालित हो रहा है, वह एक आदिवासी ने दो लोगों को बेचते हुए लिखा-पढ़ी में शर्त रखी थी कि जमीन का कृषि कार्य में उपयोग होगा। बाद में जिन दो लोगों ने जमीन खरीदी, उन्होंने उक्त जमीन अजय हार्डिया नामक शख्स को बेच दी। अजय हार्डिया ने शर्त का उल्लंघन करते हुए उक्त जमीन पर कॉलेज खोल दिया। इसकी शिकायत कई दिनों पहले कलेक्टोरेट में हुई थी, जिसकी जांच चली और कल राजस्व निरीक्षक पूनमचंद्र पटेल की शिकायत पर पुलिस ने अजय हार्डिया के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की। बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेज में कई छात्र-छात्राएं students) अध्यययन करते हैं।

Share:

Next Post

इंदौरी बच्चों में मिली शानदार एंटीबॉडी, सीरो सर्वे से हुआ खुलासा

Fri Sep 17 , 2021
इंदौर। पिछले दिनों 18 साल से कम उम्र के बच्चों के 1800 से अधिक सैम्पल लेकर सीरो सर्वे करवाया गया था, ताकि यह पता लग सके कि इंदौरी बच्चों में कितनी एंटीबॉडी है। यह खबर सुखद है कि इंदौरी बच्चों में शानदार एंटीबॉडी मिली है। 70 फीसदी से अधिक बच्चों में कोरोना से लडऩे की […]