इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

ढाई साल की बच्ची की लाश हौद में मिली

इंदौर। आंखों से ओझल हुई ढाई साल की एक बच्ची (Child) को काफी देर तक तलाशने के बाद उसकी लाश (Body) हौद में मिली। संभवत: खेलते-खेलते (playing)  वह हौद में पास गई और उसमें डूब गई।
कनाडिय़ा पुलिस (police) ने बताया कि भूमिका पिता अनिल निवासी बिचौली मर्दाना की लाश लेकर परिजन एमवाय अस्पताल(Hospital) पहुंचे। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि जहां वह रहती थी, उसके पीछे ही उनका मकान बन रहा था। कल भूमिका परिजन की नजर से ओझल हुई तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसे इधर-उधर खोजा गया, लेकिन पता नहीं चल रहा था। इसी बीच किसी ने घर के पीछे बने हौद के पास जाकर देखा तो वह उसमें पड़ी थी। उसे तत्काल निकाला गया, लेकिन वह अचेत थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत (Death) घोषित कर दिया। पुलिस (Police)ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।


Share:

Next Post

इंदौर में आदिवासी की जमीन पर खोल लिया नर्सिंग कॉलेज, संचालक उलझा

Fri Sep 17 , 2021
  कलेक्टोरेट में हुई जांच के बाद दर्ज किया गया केस इन्दौर। आदिवासी (Tribal)  की जमीन (Land) खरीदने वालों ने शर्तों का उल्लंघन कर उस पर नर्सिंग कॉलेज (Nursing College )  खोल लिया। कई दिनों से इस मामले की जांच हो रही थी। कलेक्टर के आदेश के बाद कॉलेज (Collage)  संचालक पर केस दर्ज किया […]