इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमवायएच के गेट पर नर्सिंग स्टाफ ने किया हवन

25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी
इन्दौर। नर्सों द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन (demonstration) किया जा रहा है। आज सुबह नर्सिंग स्टॉफ द्वारा एमवाय अस्पताल (MY hospital) के गेट पर हवन किया और शासन-प्रशासन को सद्बुद्धी देने की प्रार्थना की। नर्सों की गुट एक जुट हो गए है। आज नर्सेस विभागीय प्रांतीय समिति ( nurses departmental provincial committee) द्वारा नर्सिंग स्टॉफ ( nursing staff)  के साथ मिलकर एमवाय अस्पताल के दरवाजे पर हवन किया।


समिति के रमेश जाट ने बताया कि हम लगातार कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन हमारी मांगों पर शासन-प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है, हमारी मांगे काफी पुरानी है। आज हवन करने के बाद कल हम मरीजों को फलों का वितरण करेंगे और क्षमा याचना करेंगे कि आगामी दिनों में यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। 22 जून से सभी नर्से सामूहिक सीएल लेगी। और 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर नर्सेस एसोसिएशन (nurses association) द्वारा भी प्रांतिय समिति का समर्थन करने का फैसला किया है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि कल होने वाली हमारी बैठक के बाद हम आगामी रणनीति का फैसला करेंगे। नर्सों द्वारा लगातार कोरोना काल में काम करने के बाद भी उनके कई साथियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया गया। कई सालों से एक समान कार्य एक समान वेतन की मांग की जा रही है, लेकिन यह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के साथ अन्य सरकारी अस्पतालों की नर्से भी शामिल होंगी। जिससे पूरे प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा सकती है।

Share:

Next Post

21 जून से वैक्सीनेशन होगा तेज, इंदौर में आज 14 हजार को लगेगा डोज

Thu Jun 17 , 2021
इंदौर। वैक्सीनेशन (vaccination) की गति अभी इसलिए धीमी है क्योंकि टीके का टोटा पड़ा है। कल हालांकि 52 हजार लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगाई गई। वहीं आज 14230 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। दूसरी तरफ 21 जून से वैक्सीनेशन को गति देने का निर्णय लिया है और आज इस संबंध में मुख्यमंत्री […]