- पीडि़ता के गांव में आने-जाने के दौरान आरोपी की युवती से हुई थी दोस्ती
भोपाल। गुनगा इलाके में नर्सिंग की छात्रा का बहला फुसला कर अपहरण करने के बाद उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी की मौसी पीडि़ता के गांव में रहती हैं। गांव में आने-जाने के कारण उसकी दोस्ती युवती से हुई थी। लड़की ने इसी बीच भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया। इसी दौरान आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फांस लिया और भोपाल में एक कमरा किराए से ले लिया। जहां वह दो साल पहले बहला फुसलाकर पीडि़ता को लेकर पहुंचा। लड़की के साथ ज्यादती की और शादी करने का भरोसा दिलाकर उसे चुप करा दिया। लड़की ने अब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। तब पीडि़ता ने प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश का रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती गुनगा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहती है। वह भोपाल के एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है तथा कॉलेज के लिए डेली अपडाउन करती है। दो साल पहले छात्रा की पहचान अजय कुशवाह नाम के युवक से हुई थी। अजय सूखी सेवनिया थानाक्षेत्र के छावनी पठार गांव में रहता है। अजय की मौसी छात्रा के गांव में रहती है। वह अक्सर ही अपने मौसी के घर के जाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती छात्रा से हो गई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई। दिसंबर 2020 में एक दिन अजय छात्रा उसके घर से बहला फुसलाकर भोपाल स्थित एक किराए के कमरे में ले आया। यहां उसे पीडि़ता के साथ ज्यादती की। छात्रा ने जब परिजनों व पुलिस को पूरी बात बताने की धमकी दी तो अजय ने उसे जल्द ही शादी कर लेने का झांसा दे दिया। छात्रा ने उस पर बात पर भरोसा करते हुए किसी को कुछ भी नहीं बताया। छात्रा की इसी चुप्पी का फायदा उठाते हुए अजय ने छात्रा का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद अजय अपने किराए के कमरे में आए दिन फरियादिया के साथ ज्यादती करने लगा।
शादी की आस में चुप रही छात्रा
छात्रा की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अजय उसे इसी कमरे पर बुलाता तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। पिछले दिनों जब छात्रा ने जब शादी करने के लिए दबाव डाला तो अजय ने शादी करने से मना कर दिया। बार-बार बात करने के बाद जब वह नहीं माना तो छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Share:
