बड़ी खबर

राकेश टिकैत के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की गईं अश्लील तस्वीरें

नई दिल्‍ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किसान यूनियन की ओर से गुरुवार सुबह गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत दी गई है।


राकेश टिकैत कौशांबी थाना क्षेत्र के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का नेतृत्‍व कर रहे हैं। कौशांबी थाने में दी गई शिकायत के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा को देर रात किसी ने फोन पर राकेश टिकैत की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद यूनियन ने फेसबुक में जाकर देखा कि राकेश टिकैत की फर्जीआई बनी हुई है। इसमें राकेश टिकैत की फोटो लगी है।


आईडी में लुधियाना, पंजाब, इंडिया लिखा है। राकेश टिकैत की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने की पुलिस को शिकायत की गई। इस आईडी से कुछ ही समय में फ्रेंड्स भी बना लिए गए और फिर अश्‍लील तस्वीरें डाली गईं। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि यह राकेश टिकैत की छवि खराब करने का प्रयास है। यूनियन ने पुलिस से इस आईडी को तत्‍काल बंद कराने को कहा है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share:

Next Post

मप्र में Corona के 258 नये मामले, 01 व्यक्ति की मौत 

Thu Feb 4 , 2021
भोपाल,। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 258 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 01 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 55 हजार 689 और मृतकों की संख्या 3816 हो गई […]