चुनाव 2024 देश राजनीति

Odisha: अपने स्वास्थ्य को लेकर BJP के दावों पर CM नवीन पटनायक ने तोड़ी चुप्पी


भुवनेश्नर. ओडिशा के मुख्यमंत्री (CM) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के स्वास्थ्य (Health) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले कई दिनों से सवाल उठा रही है. पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद सवाल किया है कि आखिर एक साल के अंदर नवीन पटनायक की तबीयत इतनी ज्यादा कैसे बिगड़ गई, क्या इसके पीछे कोई षडयंत्र है? इसके अलावा असम (Assam)  के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसी तरह के सवाल खड़े किए हैं.


बीजेपी के इन सवालों के बीच अब नवीन पटनायक खुद सामने आए हैं और स्वास्थ्य संबंधी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा,’यह बिल्कुल भी मेडिकल कंडीशन नहीं है. बीजेपी के एक मुख्यमंत्री ने इसे बिना किसी कारण बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है, मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है. मैं पिछले महीने से बहुत गर्मी के मौसम में प्रचार कर रहा हूं और ठीक हूं.’

‘हमेशा लीड करता हूं कैबिनेट मीटिंग’

बातचीत के दौरान जब एजेंसी ने नवीन पटनायक से पूछा कि क्या उनके पास उन वादों को पूरा करने की शक्ति है, जो बीजेडी चुनावों में कर रही है. इस पर सीएम ने कहा,’मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा,’मैं हमेशा कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करता हूं. ऐसी एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं है, जिसकी अध्यक्षता मैंने ना की हो.’

’27 साल से चला रहा हूं पार्टी, आगे भी चलाऊंगा’

नवीन पटनायक ने आगे कहा,’मैं पिछले 27 सालों से राजनीति में हूं. मुझे 27 साल पहले पार्टी के अध्यक्ष का पद दिया गया था और तब से मैं इसे अच्छे से चला रहा हूं. आगे भी चलाता रहूंगा. मैं पूरे समय लोगों से मिलता-जुलता रहता हूं. पिछले महीने मैं सिर्फ राज्य के लोगों से मिला-जुला हूं.’

तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई: मोदी

दरअसल, पीएम मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में रैली को संबोधित करते समय नवीन पटनायक की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था,’आखिर एक साल में उनकी (नवीन पटनायक) तबीयत इतनी कैसे खराब हो गई?’ पीएम मोदी ने इसके पीछे किसी लॉबी का हाथ होने का संदेह भी जताया था.

हेमंत बिस्वा सरमा ने भी जताई थी चिंता

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने नवीन पटनायक से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था,’यह बहुत ही दुखद वीडियो है. वीके पांडियन, नवीन बाबू के हाथों की हरकतों को भी नियंत्रित कर रहे हैं. मैं यह सोचकर कांप उठता हूं कि तमिलनाडु के एक सेवानिवृत्त पूर्व नौकरशाह वर्तमान में ओडिशा के भविष्य पर किस हद तक नियंत्रण कर रहे हैं.’

Share:

Next Post

भारत को डराने की पाकिस्तान ने की नाकाम कोशिश, S-400 हवाई कवच से मुकाबले के लिए पाक ने शामिल किया Fatah-II रॉकेट

Thu May 30 , 2024
नई दिल्ली. अमेरिकी थिंक टैंक (American think tanks) ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान (Pakistan) का फतह-2 (Fatah-II) जीएमएलआरएस (Fatah-II GMLRS) भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह भारत के हवाई सुरक्षा कवच यानी एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़ने में सक्षम है. अगर भारत-पाकिस्तान में संघर्ष होता है तो फतह-2 रॉकेट्स भारत के […]